Vinoba Bhave University : आठ सेल्फ फिनांस कोर्सेस में एडमिशन शुरू, यहां से जानें पूरी डिटेल
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-28 के लिए अपने सेल्फ फिनांस व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए सूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा आठ प्रमुख 3-वर्षीय व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत महाविद्यालयों और सम्बद्ध अन्नदा महाविद्यालय, हजारीबाग में संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल (https://jharkhanduniversities.nic.in) के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं । आवेदन करने के लिए शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की तिथियां: 18.10.2025 से 05.11.2025 तक
- मेधा सूची का प्रकाशन: 07.11.2025 को होगा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : संबंधित महाविद्यालय में 07.11.2025 से 10.11.2025 तक
- ऑनलाइन नामांकन (चांसलर पोर्टल के माध्यम से): 07.11.2025 से 11.11.2025 तक
उपलब्ध प्रमुख कोर्सेस, पात्रता, कॉलेज
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (BCA)
पात्रता: प्लस टू या इंटरमीडिएट में किसी भी संकाय (कला/वाणिज्य/विज्ञान) में न्यूनतम 45% कुल अंक। इसके साथ ही, गणित/बिजनेस मैथमेटिक्स/कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन प्रैक्टिसेज (I.P.) में से कोई एक विषय होना अनिवार्य है।
कॉलेज: मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हजारीबाग सहित कुल 7 कॉलेज
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
पात्रता: प्लस टू/इंटरमीडिएट (विज्ञान/कला/वाणिज्य) या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक
कॉलेज: अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग और मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हजारीबाग
बैचलर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी
पात्रता: प्लस टू/इंटरमीडिएट विज्ञान या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक, जिसमें जीव विज्ञान (Biology) एक विषय होना चाहिए
कॉलेज: अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग
क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स (CND)
पात्रता: प्लस टू/इंटरमीडिएट विज्ञान में न्यूनतम 45% अंक, जिसमें जीव विज्ञान या गणित एक विषय हो
कॉलेज: केबी वीमेंस कॉलेज, हजारीबाग
बैचलर ऑफ कॉर्पोरेट सेक्रेटरीशिप (BCS)
पात्रता: प्लस टू/इंटरमीडिएट (विज्ञान/कला/वाणिज्य) में न्यूनतम 45% अंक
कॉलेज: केबी वीमेंस कॉलेज, हजारीबाग
बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग (BFD)
पात्रता: प्लस टू/इंटरमीडिएट (विज्ञान/कला/वाणिज्य) में न्यूनतम 45% अंक
कॉलेज: केबी वीमेंस कॉलेज, हजारीबाग
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
पात्रता: प्लस टू/इंटरमीडिएट (विज्ञान/कला/वाणिज्य) में न्यूनतम 45% अंक
कॉलेज: मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हजारीबाग
बैचलर ऑफ वोकेशनल डिग्री इन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (B.Voc-SD)
पात्रता:प्लस टू /इंटरमीडिएट (विज्ञान/कला/वाणिज्य) में न्यूनतम 45% अंक के साथ गणित (Maths) एक विषय के रूप में होना चाहिए
कॉलेज: अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग
———————————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।