UNICEF झारखंड और एमिटी यूनिवर्सिटी रांची में साझेदारी, युवाओं को बनाया जाएगा चेंजमेकर
यूनिसेफ झारखंड और एमिटी यूनिवर्सिटी रांची ने युवाओं को समाज में बदलाव लाने वाले चेंजमेकर के रूप में सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक नई साझेदारी की शुरुआत की है। इस पहल के तहत छात्रों को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, संचार, एडवोकेसी, साझेदारी और बाल संरक्षण जैसे सामाजिक महत्व के मुद्दों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
शुक्रवार को सत्र आयोजित कर हुआ कार्यक्रम
इस कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को एक सत्र के आयोजन के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों के बीच बाल अधिकारों और गैर-संचारी बीमारियों (Non-Communicable Diseases) पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव, डीन एमएपी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, यूनिसेफ झारखंड की कम्युनिकेशन, एडवोकेसी एवं पार्टनरशिप स्पेशलिस्ट आस्था अलंग और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वनेश माथुर उपस्थित रहे।
————————————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।