झारखंड में जनवरी में होंगी दो बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाएं, JSSC ने जारी किया शेड्यूल
झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नया साल 2026 बड़ी राहत और उम्मीद लेकर आ रहा है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जनवरी माह में दो अहम प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा कर दी है। इनमें माध्यमिक आचार्य नियुक्ति परीक्षा और तकनीकी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शामिल हैं। लंबे समय से इन परीक्षाओं के इंतजार में बैठे हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह खबर किसी सौगात से कम नहीं है। आयोग ने संभावित तिथियां जारी करते हुए साफ किया है कि विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी जरूरी सूचना से वे वंचित न रह जाएं।
Read Also: रांची डीपीएस देश में 20 टॉप CBSE स्कूलों में 12 वें नंबर पर, झारखंड और रांची में पहला स्थान
जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी माध्यमिक आचार्य नियुक्ति परीक्षा
झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह यानी मध्य जनवरी में संभावित है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1,373 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि झारखंड के माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार आचार्य कैडर के पद सृजित किए गए हैं। इसके तहत विभिन्न विषयों के शिक्षकों की बहाली होगी, जिससे राज्य की माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है। आयोग के अनुसार परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां जैसे एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और सटीक तिथि अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी जाएंगी। इससे पारदर्शिता के साथ-साथ उम्मीदवारों को समय पर सूचना मिलने में भी सहूलियत होगी।
जनवरी के अंत में होगी तकनीकी स्नातक स्तरीय परीक्षा
जनवरी के अंतिम सप्ताह में झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलाग) का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए कुल 492 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, पौधा संरक्षण निरीक्षक, अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी, सांख्यिकी सहायक और प्रखंड कृषि पदाधिकारी जैसे अहम पद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा पहले 9 से 16 अक्टूबर 2024 के बीच प्रस्तावित थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब आयोग ने इसे नए सिरे से आयोजित करने का फैसला लिया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि दोनों परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दी जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे तैयारी में जुटे रहें और आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखें।
————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।