डिजाइन के टॉप कॉलेजों में प्रवेश का मौका, पांच बड़ी परीक्षाओं से खुलेंगे रास्ते
देशभर में डिजाइन क्षेत्र के टॉप कॉलेजों जैसे आईआईटी, एनआईडी, एनआईएफटी और आईआईएडी में दाखिला पाने के लिए छात्रों को पांच प्रमुख परीक्षाओं से गुजरना होता है। इनमें यूसीईईडी, सीईईडी, एनआईएफटी, एनआईडी और आईआईएडी की प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं। अलग-अलग संस्थान इन परीक्षाओं का आयोजन करते हैं और हर परीक्षा की अपनी विशेष प्रक्रिया और फीस संरचना है। डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है।
यूसीईईडी और एनआईएफटी की अहमियत
यूसीईईडी (अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन) का आयोजन आईआईटी बॉम्बे करता है। इसके जरिए आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी और हैदराबाद में अंडरग्रेजुएट डिजाइन कोर्स में दाखिला मिलता है। परीक्षा हर साल जनवरी में होती है और आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर तक रहती है। सामान्य श्रेणी के लिए फीस 3800 रुपए और एससी-एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 1900 रुपए तय है।
वहीं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) फैशन और डिजाइन की दुनिया का बड़ा संस्थान है। यहां 18 कैंपसों में पांच साल का इंटीग्रेटेड और दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कराया जाता है। परीक्षा जनवरी में होती है और आवेदन नवंबर से शुरू होते हैं। इसकी कुल फीस लगभग 12 लाख रुपए है।
सीईईडी और एनआईडी के जरिए बड़े अवसर
सीईईडी (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन) भी आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा मुख्य रूप से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए होती है। सफल उम्मीदवारों को आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद और आईआईएससी बेंगलुरु में दाखिला मिलता है। परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाती है और आवेदन की प्रक्रिया नवंबर तक पूरी करनी होती है। इसकी फीस 2200 रुपए है।
वहीं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) अहमदाबाद, गांधीनगर, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, भोपाल और कुरुक्षेत्र कैंपसों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। यह बैचलर और मास्टर ऑफ डिजाइन कोर्स में दाखिला देता है। परीक्षा दिसंबर में होती है और आवेदन अक्टूबर-नवंबर तक लिए जाते हैं। यहां की फीस 11.4 से 15.7 लाख रुपए के बीच है।
आईआईएडी का अलग स्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन (आईआईएडी) दिल्ली स्थित एक प्रमुख संस्थान है। यहां बैचलर और मास्टर ऑफ डिजाइन कोर्स कराया जाता है। आईआईएडी की प्रवेश परीक्षा जून और दिसंबर में होती है, जबकि आवेदन अप्रैल और नवंबर तक स्वीकार किए जाते हैं। यहां पढ़ाई की कुल लागत लगभग 17.2 लाख रुपए है।