स्कूल में जूता पहन कर नहीं आने पर छात्रा को प्राचार्या ने पीट दिया, ऐसा लगा सदमा की डिप्रेशन में चली गई, हुई मौत
गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय की 12वीं की छात्रा दिव्या कुमारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिव्या के पिता अजय प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 15 सितंबर को स्कूल गई थी, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्रौपदी मिंज ने असेंबली के समय जूता न पहनने के कारण उसे पिटाई की।
सबके सामने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके बाद दिव्या लगातार दो दिन रोती रही और डिप्रेशन की वजह से बीमार पड़ गई। दिव्या की मौत के बाद परिजनों ने बड़गड़ थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका की पिटाई और मानसिक प्रताड़ना सीधे तौर पर छात्रा की मौत की वजह बनी।
Read Also: JPSC ने जारी किया फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की, पांच सवालों के सभी ऑप्शन निकले गलत
ग्रामीणों में नाराजगी किया सड़क जाम
दिव्या की मौत के बाद बड़गड़ बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक के पास ग्रामीणों ने शव के साथ एक बजे सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग करते हुए टायर जलाए और रास्ता रोका। जाम की सूचना मिलने पर भंडरिया के इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य, बीडीओ अमित कुमार और सीओ राकेश भूषण सिंह मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने कोई समझौता नहीं किया। इस दौरान स्थानीय सांसद बीडी राम ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करने की कोशिश की।
डीईओ ने प्राचार्या को किया निलंबित
सांसद के हस्तक्षेप के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने आरोपी प्रधानाध्यापिका द्रौपदी मिंज को निलंबित कर दिया। निलंबन के कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। इसके साथ ही प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है।
जांच टीम घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल करेगी। वहीं, विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अनिल कुमार चौधरी को नया प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।