SKMU दुमका दो चरणों में लेगा बैकलॉग परीक्षा, ओल्ड कोर्स सेमेस्टर-4, 5 व 6 के लिए फॉर्म भरने की तारीख घोषित
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने ओल्ड कोर्स (यानी बैकलॉग परीक्षा) के विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर-4, 5 और 6 की परीक्षा तिथियों से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। विश्वविद्यालय ने यह परीक्षा दो चरणों में कराने का निर्णय लिया था। पहला चरण, जिसमें सेमेस्टर-1 से 3 की परीक्षाएं शामिल थीं, पहले ही पूरी कर ली गई हैं। अब दूसरे चरण के तहत सेमेस्टर-4, 5 और 6 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथियां घोषित की गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि छात्र-छात्राएं 13 से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह फॉर्म संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल के माध्यम से परीक्षा विभाग में जमा होंगे।
25 सितंबर तक चलेगा ऑनलाइन आवेदन
जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू होगी और 25 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये तथा एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, विलंब शुल्क की राशि 1000 रुपये तय की गई है। छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के तहत उन्हें अपने संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
तीन सत्र के छात्रों को होगा लाभ
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा में 2019-22, 2020-23 और 2021-24 सत्र के वे छात्र शामिल होंगे, जिनकी नियमित परीक्षा किसी कारणवश अधूरी रह गई थी। साथ ही बैकलॉग या अन्य कारणों से स्नातक की डिग्री अधूरी रखने वाले विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी और प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (मल्टीपल चॉइस प्रश्न) का होगा। इस व्यवस्था से छात्रों को लंबे समय से लंबित परीक्षा को पूरा करने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस कदम से हजारों छात्र-छात्राओं को समय पर स्नातक डिग्री पूरी करने में मदद मिलेगी।
Read Also: रांची विश्वविद्यालय से नहीं कर सकेंगे LLM, लीगल स्टडी सेंटर में नहीं हो रहा एडमिशन