साहेबगंज के 63 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण…..जानें पूरा मामला
स्कूल स्तर पर ईको क्लब गठन को लेकर साहेबगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। मंडरो प्रखंड के 16 स्कूलों सहित जिले के कुल 63 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब किया गया है। विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद संबंधित स्कूलों द्वारा न तो ईको क्लब का गठन किया गया और न ही उससे संबंधित नोटिफिकेशन लिंक अपलोड किया गया। यह कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
प्रभारी प्रधानाध्यापकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र के माध्यम से सभी संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल प्रभाव से इस संबंध में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि समय पर या संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ईको क्लब जैसे पर्यावरणीय कार्यक्रमों को लेकर राज्य स्तर से भी विशेष निर्देश मिले हैं, ऐसे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन प्रखंडों के स्कूल शामिल, मंडरो से सर्वाधिक
जिन स्कूलों ने अब तक ईको क्लब गठन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर नहीं दी है, उनमें बोरियो प्रखंड के 13, बरहेट के 6, तालझारी के 26, मंडरो के 16, और उधवा व राजमहल के एक-एक स्कूल शामिल हैं। सबसे अधिक लापरवाही मंडरो प्रखंड के स्कूलों में सामने आई है। गौरतलब है कि ईको क्लब का गठन छात्रों में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाना है, लेकिन कुछ स्कूलों की उदासीनता इस प्रयास में बाधा बन रही है। प्रशासन ने स्कूलों को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
————————————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।