Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
रांची डीपीएस बना बेस्ट डे कोएड स्कूल, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल शीर्ष रेसीडेंशियल स्कूल

रांची डीपीएस बना बेस्ट डे कोएड स्कूल, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल शीर्ष रेसीडेंशियल स्कूल

Ranchi : सीफोर स्कूल सर्वे 2025 के अंतर्गत राजधानी रांची के स्कूलों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस सर्वे में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), रांची ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट डे कोएड स्कूल श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। कुल 1450 अंकों की स्कीम में डीपीएस को 1111 अंक मिले।

इस श्रेणी में दूसरे स्थान पर लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल (1085 अंक), तीसरे पर माउंट कार्मेल (1058 अंक), चौथे स्थान पर संत माइकल स्कूल (1047 अंक) और पांचवे स्थान पर सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल (1024 अंक) रहा।

टॉरियन वर्ल्ड स्कूल शीर्ष रेसीडेंशियल स्कूल

बेस्ट डे कम बोर्डिंग स्कूल श्रेणी में ओडिएम सफायर ग्लोबल स्कूल ने 1147 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पाया। वहीं, बेस्ट कोएड रेसीडेंशियल स्कूल में टॉरियन वर्ल्ड स्कूल ने सर्वाधिक 1187 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।

सीफोर का यह सर्वे मार्च से जुलाई 2025 के बीच किया गया। इसमें कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्र, उनके अभिभावक, शिक्षक, स्कूल प्रिंसिपल और स्वतंत्र शिक्षाविदों की राय ली गई।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *