कल से शुरू हो रहा पैरा-मेडिकल कोर्स में एडमिशन का सेकेंड राउंड काउंसलिंग, 25 अक्टूबर तक ले सकते हैं एडमिशन, शेड्यूल जारी
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने पैरा-मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक स्तरीय) – 2025 के रिजल्ट के आधार पर डिप्लोमा इन फार्मेसी (Diploma in Pharmacy) और पैरा-मेडिकल कोर्सेज़ (Para-Medical Courses) में एडमिशन के लिए द्वितीय (2nd) एवं तृतीय (3rd) ऑनलाइन काउंसलिंग के आयोजन से संबंधित आवश्यक सूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
कल से होगा सेकेंड राउंड काउंसलिंग
बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग की शुरुआत 09 अक्टूबर 2025 से होगी। उसी दिन रिक्त सीटों का प्रदर्शन (Display of Vacant Seat Matrix) किया जाएगा और साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी।
उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2025 तक अपने विकल्प भर सकेंगे। इसके बाद, यदि आवश्यक हो तो भरे गए विकल्पों में संपादन (Editing in filled-up choices) का अवसर 14 अक्टूबर 2025 को दिया जाएगा। औपबंधिक सीट आवंटन पत्र (Provisional Seat Allotment Letter) 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक जारी किए जाएंगे।
25 अक्टूबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन
द्वितीय चरण की काउंसलिंग के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें अपने संबंधित संस्थानों में प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों का सत्यापन (Certificates/Documents Verification) एवं नामांकन (Admission) 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच कराना होगा।
वहीं, तृतीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी बोर्ड द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी। जेसीईसीईबी ने कहा है कि सभी नवीनतम सूचनाएं केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्रकाशित की जाएंगी, इसलिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।
20 जुलाई 2025 को हुई थी प्रवेश परीक्षा
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड द्वारा पैरा-मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन 20 जुलाई 2025 (रविवार) को किया गया था। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर अब द्वितीय एवं तृतीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों में डिप्लोमा इन फार्मेसी और अन्य पैरा-मेडिकल कोर्सों में नामांकन का अवसर मिलेगा।
—————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।