एनपीयू में दीक्षांत समारोह से पहले गोल्ड मेडल पर बवाल, छात्र ने कुलपति समेत 6 अधिकारियों पर दर्ज कराई शिकायत
नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी (एनपीयू) में 6 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह से पहले गोल्ड मेडल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मेरिट सूची जारी होने के बाद कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि इसमें गड़बड़ी कर योग्य छात्रों को गोल्ड मेडल से वंचित किया गया है। इस मामले में राजनीति शास्त्र के छात्र राहुल कुमार दुबे ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल का कहना है कि उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई और उन्हें गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर कर दिया गया।
कुलपति समेत छह अधिकारियों पर शिकायत
राहुल कुमार दुबे ने इस विवाद को लेकर कुलपति समेत छह शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ ऑनलाइन पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत में कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक अजीत सेठ, रजिस्ट्रार एस.के. मिश्रा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एस.के. पांडेय, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार और प्रवक्ता विनीत दीक्षित का नाम शामिल है। राहुल ने आरोप लगाया है कि इन सभी की मिलीभगत से उनके परिणामों में हेरफेर की गई और उन्हें सम्मान से वंचित करने की साजिश रची गई।

राज्यपाल को की थी शिकायत, उसके बाद विवाद
छात्र राहुल ने बताया कि उन्होंने 10 सितंबर को राज्यपाल एवं कुलाधिपति को विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायत सौंपी थी। उनका कहना है कि इसी शिकायत के बाद बदले की कार्रवाई की गई और उन्हें जानबूझकर गोल्ड मेडल की सूची से बाहर कर दिया गया। राहुल का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पारदर्शिता से समझौता किया है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस वजह से उन्हें मजबूरन कानूनी कदम उठाना पड़ा।

छात्र अधिकारों के उल्लंघन का मामला बताया
राहुल कुमार दुबे का कहना है कि यह विवाद सिर्फ उनका व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है, बल्कि छात्र अधिकारों के उल्लंघन का मामला है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। राहुल ने कहा कि न्याय के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा और वे कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। वहीं, दीक्षांत समारोह से पहले खड़ा हुआ यह विवाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
—————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।