Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अब 6 अक्टूबर को होगा, 1,034 छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अब 6 अक्टूबर को होगा, 1,034 छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय (NPU) पलामू का वार्षिक दीक्षांत समारोह अब 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। प्रारंभ में यह समारोह 3 अक्टूबर को निर्धारित था, लेकिन छात्र समुदाय की मांग और दशहरा पर्व के कारण इसे स्थगित कर नई तिथि घोषित की गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों ने समारोह की तिथि बदलने के लिए राजभवन से संपर्क किया था, जिसके बाद राजभवन ने इस बदलाव को मंजूरी दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बदलाव से छात्रों और उनके परिवारों को दशहरा त्योहार मनाने में सुविधा होगी।

Read Also: BAU रांची को नहीं मिल पा रहे एसोसिएट प्रोफेसर, 35 आवेदन में 28 अयोग्य घोषित

छात्रों की मांग पर तिथि में बदलाव

कुलपति ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। परीक्षा विभाग के अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष कुल 1,034 छात्रों ने दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें करीब 60 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। यह संख्या विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे बड़ी है, जो शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती भागीदारी का संकेत देती है। समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक गर्व का अवसर होगा।

Read Also: झारखंड में सरकारी स्कूलों के 1.20 लाख शिक्षकों का होगा मूल्यांकन, नवंबर में होगा टीचर नीड असेसमेंट

अंतिम चरण में है दीक्षांत की तैयारियां

दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तत्परता दिखा दी है। समारोह में छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा, जो उनके जीवन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होती है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जैसे कि बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा और सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रशासन का उद्देश्य इस समारोह को विद्यार्थियों और उनके परिजनों के लिए यादगार और सफल बनाना है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *