Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
बदले पैटर्न पर सात सेंटर्स पर ली जाएगी नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 12 अक्टूबर को दो पालियों में होगी आयोजित

बदले पैटर्न पर सात सेंटर्स पर ली जाएगी नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 12 अक्टूबर को दो पालियों में होगी आयोजित

लातेहार स्थित राज्य का सबसे प्रतिष्ठित सरकारी विद्यालय, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित करेगा। इस बार परीक्षा का पैटर्न बदला गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी पाली में मुख्य परीक्षा ली जाएगी।

इस परीक्षा के लिए राज्य के पांचों प्रमंडल मुख्यालयों के विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों में 140 अभ्यर्थियों के आवेदन विभिन्न कारणों से रद कर दिए गए हैं। इनकी सूची विद्यालय प्रशासन ने जारी कर दी है। अधिकांश अभ्यर्थियों ने या तो पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी या फिर उत्तीर्ण प्रमाणपत्र आवेदन के साथ अपलोड नहीं किया था।

प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जा रहे

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपनी आधार संख्या दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार विद्यालय ने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। अब नामांकन के लिए छात्रों को तीन चरणों की जांच से गुजरना होगा। यह प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक व मनोवैज्ञानिक परीक्षण होगा।

Read Also : झारखंड सरकार चलाएगी बोकारो-गोड्डा इंजीनियरिंग कॉलेज, 630 स्थायी पदों पर नियुक्ति भी होगी

ओएमआर शीट पर होगी प्रारंभिक परीक्षा

प्रवेश परीक्षा के दोनों चरण एक ही दिन 12 अक्टूबर को आयोजित होंगे। पहली पाली में प्रारंभिक परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जबकि दूसरी पाली में मुख्य परीक्षा होगी, जिसमें विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनमें मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन से 20-20 प्रश्न शामिल होंगे।

यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर कुल 500 छात्रों का चयन किया जाएगा, जिनकी मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Read Also: JSSC ने निकाला सहायक आचार्य परीक्षा का संशोधित रिजल्ट, 246 अभ्यर्थी हो गए बाहर, भाषा विषय में 813 सफल, 71% पद अब भी खाली

मुख्य परीक्षा के बाद होगा मनोवैज्ञानिक परीक्षण

मुख्य परीक्षा के मूल्यांकन के बाद कुल 150 छात्रों का चयन किया जाएगा। इन छात्रों की शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे आवासीय विद्यालय के वातावरण के अनुरूप हैं या नहीं।

प्रवेश परीक्षा के लिए दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अभ्यर्थियों के लिए रांची का अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल), उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के लिए हजारीबाग का हिंदू प्लस टू हाई स्कूल और संत राबर्ट हाई स्कूल में केंद्र बनाया गया है।

वहीं संताल परगना के लिए दुमका का प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय, पलामू प्रमंडल के लिए मेदिनीनगर का राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय (जिला स्कूल) और कोल्हान प्रमंडल के लिए चाईबासा का पीएम श्री राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

—————————————————————————————————————————————————

शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *