Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
NEET-UG ADMISSION: दूसरे राउंड में 7315 MBBS सीटों पर होगा एडमिशन, 9 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

NEET-UG ADMISSION: दूसरे राउंड में 7315 MBBS सीटों पर होगा एडमिशन, 9 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) के दूसरे राउंड की काउंसलिंग इस वक्त चल रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने स्टूडेंट्स को 9 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग का मौका दिया है। इस राउंड में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की कुल 7315 MBBS सीटें और डेंटल कॉलेजों की 600 BDS सीटें भरी जाएंगी। वहीं, पूरे देशभर के सरकारी, डीम्ड और अन्य कैटेगरी के कॉलेजों को मिलाकर करीब 12,930 MBBS सीटें, 1,370 BDS सीटें और 335 BSc नर्सिंग सीटें इस काउंसलिंग का हिस्सा हैं। इस बार इसमें AIIMS की 328 MBBS सीटें भी जोड़ी गई हैं।

नई सीटों का ऐड होना बड़ी खासियत

इस बार की काउंसलिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ऑल इंडिया कोटे के तहत पहली बार कई नई सीटें शामिल की गई हैं। इसमें बढ़ी हुई 366 MBBS और 8 BDS सीटें जोड़ी गई हैं। राजस्थान के जैसलमेर और टॉक में खुले दो नए मेडिकल कॉलेज और जोधपुर का नया सरकारी डेंटल कॉलेज भी लिस्ट में जोड़े गए हैं। इसके अलावा, नए ESIC मेडिकल कॉलेज की 60 MBBS सीटें और डीम्ड यूनिवर्सिटीज की 700 अतिरिक्त MBBS सीटें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

क्लियर वेकेंसी से भी मिलेगा मौका

इस बार काउंसलिंग में क्लियर वेकेंसी के तहत भी एडमिशन का विकल्प है। इसमें 19 MBBS और 15 BDS सीटें शामिल हैं। इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के लिए 4 MBBS और 27 BDS सीटें इसी राउंड में अलॉट होंगी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 17 MBBS और 46 BDS सीटें जबकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में 25 MBBS और 11 BDS सीटें उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं।

ऑल इंडिया कोटे की सीटें भी शामिल

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) के पुडुचेरी और कराईकल कैंपस की 38 MBBS सीटें भी इसी प्रक्रिया के तहत भरी जाएंगी। इनमें ऑल इंडिया कोटे की 31 सीटें और बाकी स्थानीय या आंतरिक श्रेणी की सीटें होंगी।

स्टूडेंट्स के लिए बेहतर विकल्प

कुल मिलाकर देखा जाए तो दूसरे राउंड की काउंसलिंग में स्टूडेंट्स के पास पहले से ज्यादा और नए विकल्प मौजूद हैं। सरकारी से लेकर डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज तक की हजारों सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। ऐसे में योग्य उम्मीदवारों को सलाह है कि समय रहते रजिस्ट्रेशन पूरा करें और अपनी पसंद के कॉलेजों का चुनाव कर लें। यह मौका उनके मेडिकल करियर की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *