
बिनोदबिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) ने बीए-एलएलबी और बी फार्मा के कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने आधिकारिक एडमिशन नोटिस जारी किया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 9 से 22 सितंबर तक चांसलर पोर्टल (jharkhanduniversities.nic.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
240 सीटों में लिया जाएगा एडमिशन
विश्वविद्यालय द्वारा बीए-एलएलबी में 5 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस कोर्स में कुल 240 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 120 सीटें धनबाद के लॉ कॉलेज और 120 सीटें बोकारो के आईएच खान लॉ कॉलेज में हैं। आवेदन के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 45% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम अंक 40% होंगे।
बी फार्मा के 60 सीटों में एडमिशन के लिए आवेदन
बी फार्मा कोर्स के लिए 60 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा, जो बोकारो स्थित एचजीईए कॉलेज ऑफ फार्मेसी में उपलब्ध हैं। इस कोर्स के लिए छात्रों को 12वीं में भौतिकी, रसायनशास्त्र और गणित (पीसीएम) या भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित और जीवविज्ञान (पीसीएमबी) के साथ पास होना आवश्यक है। साथ ही, एक विषय के रूप में अंग्रेजी होना भी अनिवार्य है।
आवेदन की अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया
छात्रों को 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहली चयन सूची 24 सितंबर को जारी की जाएगी। चयनित छात्रों को 25 से 27 सितंबर और फिर 4 से 7 अक्टूबर तक संबंधित कॉलेज में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए जाना होगा। इसके बाद, वे अपना नामांकन करवा सकते हैं।
16 सितंबर से शुरू हो रही एलएलबी सेमेस्टर 3 की परीक्षा
एलएलबी सेमेस्टर 3 (2023-26 सत्र) की परीक्षा 16 सितंबर से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 25 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगी। पहले दिन 16 सितंबर को प्रोफेशनल एथिक्स और प्रोफेशनल अकाउंटिंग लॉ की परीक्षा होगी, जबकि 25 सितंबर को एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ की परीक्षा आयोजित की जाएगी। धनबाद में यह परीक्षा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और बोकारो में चास कॉलेज में होगी।