
कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) ने स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एमए, एमएससी और एमकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 सितंबर, 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे तुरंत पोर्टल पर जाकर आवेदन करें। देर होने पर मौका नहीं मिलेगा।
पहली मेधा सूची 12 सितंबर को होगी जारी
प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहली मेधा सूची 12 सितंबर को जारी होगी। इस सूची में चयनित छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों का सत्यापन 12 से 16 सितंबर तक होगा। सत्यापन के बाद 13 से 18 सितंबर तक प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। इसके बाद द्वितीय मेधा सूची 18 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। इसमें चयनित छात्रों के दस्तावेज 18 से 20 सितंबर तक जांचे जाएंगे, जबकि प्रवेश शुल्क 19 से 25 सितंबर के बीच जमा करना होगा।
स्नातक पास छात्र कर सकेंगे आवेदन
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों ने सीबीएससी या एलओसीएफ पैटर्न पर आधारित स्नातक (सत्र 2021-24) पूरा किया है, वे भी पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पात्र हैं। दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 24 सितंबर को नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अगले दिन यानी 25 सितंबर से नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं से समय पर आवेदन करने और आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने की अपील की है। अधिक जानकारी और निर्देश चांसलर पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
एडमिशन का पूरा शेड्यूल
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 सितंबर
पहली मेधा सूची : 12 सितंबर
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : 12 से 16 सितंबर
प्रवेश शुल्क जमा : 13 से 18 सितंबर
दूसरी मेधा सूची : 18 सितंबर
दस्तावेज सत्यापन : 18 से 20 सितंबर
प्रवेश शुल्क जमा : 19 से 25 सितंबर
ओरिएंटेशन : 24 सितंबर
कक्षाएं शुरू : 25 सितंबर