JPSC ने दूसरी बार बढ़ाई झारखंड पात्रता परीक्षा की तिथि, अब 17 नवंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है। अब अभ्यर्थी 17 नवंबर की रात 11:45 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी।
यह पात्रता परीक्षा राज्य के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए योग्यता तय करने के साथ ही पीएचडी में नामांकन के लिए अनिवार्य है। आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा के लिए अब तक हजारों उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन तकनीकी दिक्कतों और दस्तावेजों की तैयारी में हो रही देरी को देखते हुए तिथि बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई।
Read Also: झारखंड पात्रता परीक्षा में अब तीन नहीं पांच शहरों में होगी, JPSC ने जारी की नई सूचना
शुल्क भुगतान 18 नवंबर तक, सुधार का मौका 19 से 21 नवंबर तक
जेपीएससी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान 18 नवंबर शाम पांच बजे तक कर सकेंगे। वहीं, जिन उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन में कोई त्रुटि हो गई हो, उनके लिए 19 नवंबर से 21 नवंबर शाम पांच बजे तक आवेदन संशोधन की विंडो खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर पाएंगे। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि विज्ञापन की अन्य शर्तों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को पात्रता से संबंधित नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
Read Also: JPSC ने बढ़ाई JET आवेदन की अंतिम तिथि, अब 30 अक्टूबर की रात 11:45 बजे तक डालें एप्लिकेशन
दूसरी बार बढ़ाई गई अंतिम तिथि
जेपीएससी ने झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए यह दूसरी बार तिथि विस्तार किया है। पहले चरण में आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर की थी। अब इसे एक बार फिर आगे बढ़ाकर 17 नवंबर कर दिया गया है। आयोग का कहना है कि अभ्यर्थियों के हित में यह कदम उठाया गया है।
किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने में असुविधा न हो। परीक्षा की तिथि फिलहाल निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन आयोग ने संकेत दिया है कि परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। अभ्यर्थियों ने जेपीएससी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि तिथि बढ़ने से उन्हें दस्तावेजों की तैयारी और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने में राहत मिलेगी।
——————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।