झारखंड में ओपन यूनिवर्सिटी और अर्का जैन विश्वविद्यालय ही करा सकेंगे ऑनलाइन कोर्स, यूजीसी ने जारी की संस्थानों की लिस्ट
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड में कोर्स संचालित करने वाले विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची जारी कर दी है। यूजीसी की सूची के अनुसार देशभर में कुल 101 विश्वविद्यालय और 20 कैटेगरी-1 संस्थान ओडीएल कोर्स, 113 विश्वविद्यालय ऑनलाइन कोर्स तथा 13 संस्थान ऑनलाइन लर्निंग (ओएल) कोर्स संचालित करेंगे। यह सभी संस्थान यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इन कोर्सों में विद्यार्थियों को प्रवेश देंगे।
झारखंड से सिर्फ दो विश्वविद्यालय सूची में शामिल
झारखंड से इस सूची में सिर्फ दो विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है, जिन्हें ऑनलाइन कोर्स संचालित करने की अनुमति दी गई है। इनमें झारखंड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय और अर्का जैन विश्वविद्यालय का नाम शामिल है।
इन विश्वविद्यालयों को यूजीसी के मानकों के अनुरूप ऑनलाइन मोड में उच्च शिक्षा देने की मान्यता दी गई है। यूजीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि दाखिले की प्रक्रिया, कोर्स की अवधि, क्रेडिट सिस्टम, योग्यता आदि सभी पहलुओं में निर्धारित गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा।
15 अक्टूबर तक लें प्रवेश, नहीं लगेगी AICTE की NOC
यूजीसी ने ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की है। विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में ही प्रवेश लें।
खास बात यह है कि केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों को मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन और ट्रैवल एंड टूरिज्म जैसे विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्स संचालित करने के लिए AICTE से पूर्व अनुमति या एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालयों को ऐसे कोर्स ऑनलाइन या ओडीएल मोड में संचालित करने के लिए AICTE की पूर्व अनुमति आवश्यक होगी।
————————————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।