झारखंड में नर्स, फार्मासिस्ट और हेल्थ वर्कर सहित 53 पदों पर होगी भर्ती, JSSC ने 7 फरवरी तक मांगा है आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने राज्य में पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत कुल 53 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें महिला नर्स, पुरुष नर्स, फार्मासिस्ट, फीमेल व मेल हेल्थ वर्कर, कंपाउंडर, ड्रेसर और एक्स-रे टेक्नीशियन के पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होगी।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 7 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी तय की गई है। वहीं, आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार के लिए 10 से 13 फरवरी तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन से पहले विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है।
रेगुलर और बैकलॉग पदों पर बहाली, सीबीटी मोड में होगी परीक्षा
जारी अधिसूचना के अनुसार रेगुलर रिक्त पदों में महिला नर्स के 2, पुरुष नर्स के 26, फार्मासिस्ट के 2, मिश्रण कंपाउंडर के 10 और ड्रेसर के 8 पद शामिल हैं। वहीं, बैकलॉग के तहत पुरुष नर्स के 2 और एक्स-रे टेक्नीशियन का 1 पद भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया के तहत कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की जाएगी, जिसमें दो पेपर होंगे। पेपर-1 में सामान्य ज्ञान और भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि पेपर-2 तकनीकी या ट्रेड आधारित होगा। परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों की विषयगत जानकारी और व्यावहारिक समझ का आकलन किया जाएगा।
पदों का ब्योरा
रिक्त रेगुलर पदों का ब्योरा
- महिला नर्स :2
- पुरुष नर्स : 26
- फार्मासिस्ट : 2
- मिश्रण कंपाउंडर : 10
- ड्रेसर : 8
बैकलॉग रिक्त पदों का ब्योरा
- पुरुष नर्स :2
- एक्स-रे टेक्नीशियन : 1
यहां जाने सेलेक्शन का पूरा प्रोसेस
परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी निर्धारित किए गए हैं। सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 32 प्रतिशत रखी गई है। बीसी-1 वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, बीसी-2 के लिए 36.5 प्रतिशत और आदिम जनजाति के लिए 30 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे। पद के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इंटर (साइंस) के साथ संबंधित डिप्लोमा अथवा प्रशिक्षण तय किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 से लेवल-5 तक के वेतनमान में नियुक्ति दी जाएगी। नर्सिंग से जुड़े पदों के लिए झारखंड नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य होगा।
——————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।