छह नवंबर को 7,330 सहायक आचार्यों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सरायकेला में होगा कार्यक्रम, तैयारी पूरी
झारखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे 7,330 सहायक आचार्यों को छह नवम्बर को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह सरायकेला में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री छह अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, जबकि शेष शिक्षकों को जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने बताया कि सभी जिलों से काउंसलिंग की अंतिम रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। उसी के आधार पर नियुक्ति पत्र तैयार किए जा रहे हैं।
कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
नियुक्त शिक्षकों में कक्षा एक से पांच तक के 3,649, भाषा विषय के 739, गणित एवं विज्ञान विषय के 414 और सामाजिक विज्ञान विषय के 2,528 अभ्यर्थी शामिल हैं। इससे पहले गोड्डा जिले के कक्षा एक से पांच तक के सफल अभ्यर्थियों
तथा राज्य के अन्य जिलों में कक्षा छह से आठ के गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं। अब शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर राज्य सरकार प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने जा रही है।
पलामू में सबसे अधिक 779 शिक्षकों को मिलेगा अवसर
राज्य के 24 जिलों में सबसे अधिक नियुक्ति पत्र पलामू जिले में वितरित किए जाएंगे। यहां कुल 779 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा, जिसमें कक्षा एक से पांच के 396, भाषा के 81, गणित एवं विज्ञान के 37 और सामाजिक विज्ञान विषय के 265 अभ्यर्थी शामिल हैं।
इसके अलावा गिरिडीह में 587, पश्चिम सिंहभूम में 587, देवघर में 446 और चतरा में 401 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। शिक्षा विभाग का कहना है कि सभी जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है।
स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से बढ़ेगा शिक्षा स्तर
शिक्षा विभाग के अनुसार, नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। रांची जिले में 576, खूंटी में 159, गुमला में 223, सरायकेला में 329 और पूर्वी सिंहभूम में 275 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से लंबित यह नियुक्ति राज्य की शिक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कहा है कि झारखंड सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और यह नियुक्ति उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।