झारखंड के 594 प्लस टू स्कूल के 55 हजार छात्रों को इंटर्नशिप का मौका, मिलेगा एक-एक हजार रुपये
झारखंड के प्लस टू स्तर के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के 594 विद्यालयों के करीब 54,889 छात्रों को पहली बार इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत इन विद्यार्थियों को एकमुश्त एक-एक हजार रुपये की राशि इंटर्नशिप के रूप में मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना और उन्हें रोजगारोन्मुख शिक्षा से जोड़ना है।
केंद्र ने अलॉट किए हैं 1156.90 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के बजट में संशोधन करते हुए इस योजना को मंजूरी दी है। मार्च में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रांश के रूप में 1099.03 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। बाद में जुलाई में संशोधित वर्क प्लान के तहत यह राशि बढ़ाकर 1156.90 करोड़ रुपये कर दी गई। हाल ही में दूसरी बार संशोधन के बाद केंद्रांश की राशि 1177.35 करोड़ रुपये कर दी गई है, यानी कुल 78.31 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।
Read More : CBSE बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने में AI की लेगा मदद, अगले साल से व्यवस्था होगी लागू
कौशल प्रतियोगिता, जॉब फेयर और विज्ञान प्रदर्शनी होंगे आयोजित
केंद्र ने व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए जिला और राज्य स्तर पर कौशल प्रतियोगिताओं की भी स्वीकृति दी है। इसके साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी, जॉब फेयर, क्विज प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम भी पहली बार आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और रोजगार से जुड़ी नई जानकारियां प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
शिक्षक प्रशिक्षण और मूल्यांकन व्यवस्था होगी मजबूत
राज्य के चार जिलों में डायट (जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान) को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, जिस पर करीब 34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, जिला स्तर पर असेसमेंट सेल गठित किया जाएगा, जो छात्रों के सीखने के परिणाम और शिक्षकों के शिक्षण कौशल का मूल्यांकन करेगा। इसके लिए प्रत्येक जिले को सालाना 10 लाख रुपये मिलेंगे। हालांकि, छात्रों को मिलने वाली निःशुल्क पोशाक (600 रुपये) और पाठ्यपुस्तक (250 रुपये) की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
——————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।