JEE MAIN 2026 : जनवरी सत्र के लिए 27 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, पहली बार ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर की सुविधा, यहां ले पूरी जानकारी
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जनवरी सत्र की अधिसूचना जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी।
इस बार परीक्षा में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा बदलाव है – पहली बार वर्चुअल कैलकुलेटर की सुविधा देना। अधिकारियों के अनुसार, इस बार परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी।
जिसमें परीक्षार्थियों को वर्चुअल कैलकुलेटर का विकल्प मिलेगा। इससे विद्यार्थी गणित के प्रश्नों में जोड़, घटाव, गुणा, भाग, रूट और प्रतिशत जैसे टूल्स का उपयोग कर सकेंगे। यह सुविधा जेईई-मेन के इतिहास में पहली बार दी जा रही है।
एनटीए ने बताया कि जेईई-मेन 2026 में उम्मीदवारों को एक ऑनस्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर की सुविधा दी जाएगी, जिससे स्टूडेंट्स बेसिक कैलकुलेशन कर सकेंगे। इससे पहले तक जेईई-मेन परीक्षा में न तो ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर उपलब्ध था और न ही परीक्षार्थियों को फिजिकल कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति थी।
अब एनटीए ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए सीबीटी कैलकुलेटर (ऑनस्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर) लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें स्क्वायर रूट, परसेंटेज और अन्य बेसिक फंक्शन शामिल होंगे।
हालांकि, परीक्षा केंद्र में किसी भी उम्मीदवार को फिजिकल कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान जिसके पास कैलकुलेटर पाया जाएगा, उसे परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा। ऐसे मामलों को अनुचित साधन मानते हुए उम्मीदवार को डिसक्वालिफाई किया जा सकता है।
मॉर्डन हुआ परीक्षा इंटरफेस, दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए सुविधा
इस साल परीक्षा इंटरफेस को और भी आधुनिक बनाया गया है। अब परीक्षार्थी स्क्रीन मैग्नीफायर की मदद से टेक्स्ट और आंकड़ों को जूम-इन कर देख सकेंगे। इसके साथ ही डार्क मोड, फॉन्ट साइज एडजस्ट करने और कर्सर का आकार बदलने की सुविधा भी दी जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ये बदलाव परीक्षा को तकनीकी दृष्टि से और अधिक सुलभ बनाएंगे तथा दृष्टिबाधित या कमजोर दृष्टि वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा को काफी आसान करेंगे।
जेईई-मेन परीक्षा इस बार भी दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगा, जबकि दूसरा सत्र 2 से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित किया जाएगा। पहले सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि दूसरे सत्र की आवेदन प्रक्रिया फरवरी में शुरू होगी।
एनटीए ने बताया कि पहले कहा गया था कि सेशन-2 के एग्जाम 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच होंगे, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक का नया शेड्यूल जारी किया गया है। सेशन-1 की तिथियां जस की तस रखी गई हैं।
एग्जाम सिटी की संख्या बढ़कर हुई 323
एनटीए ने इस बार परीक्षा शहरों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है। अब जेईई-मेन 2026 का आयोजन 39 और अधिक शहरों में होगा। पहले यह संख्या 284 थी, जिसे बढ़ाकर 323 कर दिया गया है।
वहीं एनटीए द्वारा जारी जेईई-मेन 2026 के इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, बीटेक परीक्षा पैटर्न पिछले साल जैसा ही रहेगा। परीक्षा में कुल 75 सवाल होंगे जो 300 अंकों के होंगे। प्रश्नपत्र तीन विषयों में बंटा होगा – फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स।
हर विषय में दो सब-सेक्शन होंगे – सेक्शन ए और सेक्शन बी। सेक्शन ए में 20 प्रश्न होंगे, जबकि सेक्शन बी में 5 प्रश्न होंगे। सेक्शन बी के सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होगा। एनटीए ने पिछले साल ऑप्शनल क्वेश्चन की सुविधा खत्म कर दी थी, जो इस बार भी लागू रहेगी।
———————————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।