IIT ISM DHANBAD: 28 जुलाई से शुरू होगा बीटेक का नया सत्र
Dhanbad : आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक सत्र 2025-29 की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। संस्थान ने नामांकित विद्यार्थियों के लिए 28 जुलाई तक ऑनलाइन फीस भुगतान और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने की सूचना जारी की है। छात्र संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से यह सारी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
संस्थान द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जुलाई से आरंभ होगी। जो विद्यार्थी इस प्रक्रिया को तय समय सीमा के भीतर पूरा नहीं कर पाएंगे, उन्हें कक्षाएं प्रारंभ होने के बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इसलिए छात्रों को सलाह दी गई है कि वे सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी कर लें।
28 जुलाई से शुरू हो जाएगी क्लासेस
आईआईटी आईएसएम प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नए सत्र की कक्षाएं 28 जुलाई से नियमित रूप से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए सभी विभागों में आवश्यक तैयारी की जा रही है। छात्रों के लिए हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया भी इसी समय शुरू कर दी जाएगी, ताकि वे समय पर संस्थान में उपस्थित हो सकें।
दूसरी ओर, जॉसा (JoSAA) की ओर से पांचवे राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गई। पांचवे राउंड के बाद विद्यार्थियों को अपने नामांकन की पुष्टि करनी होती है। इसके बाद शेष राउंड केवल अपग्रेडेशन के लिए होते हैं, जिनमें नए विद्यार्थियों को सीट नहीं मिलती है।
20 जुलाई तक पूरी करें डॉक्यूमेंट अपलोड
संस्थान ने कहा कि चयनित विद्यार्थियों को 20 जुलाई तक मूल प्रमाणपत्र अपलोड करने और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी। छात्रों को मूल प्रमाणपत्र के साथ-साथ उनकी स्वप्रमाणित प्रतियों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी है।
बीटेक सत्र 2025-29 को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। संस्थान के मुताबिक इस बार विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है और सभी ब्रांचेज में उच्च रैंक वाले छात्रों का चयन हुआ है। इसके अलावा संस्थान द्वारा छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम भी तैयार किया गया है जो नए छात्रों को संस्थान की कार्यप्रणाली, नियमों और सुविधाओं से अवगत कराएगा।