IIM रांची का रिकॉर्ड प्लेसमेंट: 50.39 लाख का पैकेज, विदेशी कंपनियों में भी छात्रों की धाक
Ranchi: रांची स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने स्थापना के 16 वर्षों में बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है। इस साल संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर 17वीं रैंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया है, जबकि पिछले वर्ष यह रैंक 24वीं थी।
शैक्षणिक सत्र 2023-25 के एमबीए, एमबीए-एचआर और एमबीए-बीए प्रोग्राम के छात्रों ने समर प्लेसमेंट से लेकर फाइनल प्लेसमेंट तक शानदार सफलता हासिल की। छात्रों ने देशी कंपनियों के साथ-साथ विदेशी कंपनियों में भी ऊंचे CTC पैकेज प्राप्त किए हैं।
आईआईएम रांची की ओर से फाइनल प्लेसमेंट रिपोर्ट निदेशक प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जारी की गई। इस अवसर पर डीन अकादमिक प्रो. तनुश्री दत्ता, कॉर्पोरेट रिलेशन्स चेयरपर्सन प्रो. राजीव वर्मा, पूर्व चेयरपर्सन प्रो. वरुण एलेम्बिलास्सेरी और एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट अभिषेक रॉय मौजूद थे।
96 कंपनियों ने दिए नौकरी के मौके, 110 नए नियोक्ता भी आए
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 96 कंपनियां शामिल हुईं, जिन्होंने तीनों प्रोग्राम के छात्रों को रोजगार के अवसर दिए। इसमें 50% मल्टीनेशनल और 50% भारतीय कंपनियां थीं। पिछले वर्ष की तुलना में देशी कंपनियों ने 33% अधिक पैकेज ऑफर किया।
इस वर्ष 110 नई कंपनियों ने भी आईआईएम रांची का रुख किया। वहीं, 89 कंपनियों के वरिष्ठों ने लीडरशिप टॉक से छात्रों को प्रेरित किया और 119 कंपनियों के वर्चुअल लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से छात्रों को सीखने का अवसर मिला।
बैंकिंग-फाइनांस सेक्टर में सबसे ज्यादा जॉब ऑफर
सबसे अधिक जॉब ऑफर बैंकिंग, फाइनांस, इंश्योरेंस और फिनटेक सेक्टर से मिले। इसके अलावा कंसल्टिंग एंड प्रोफेशनल सर्विसेज, कॉमर्स एंड टेक, एफएमसीजी, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में भी छात्रों को रोजगार मिला।
इस बार प्लेसमेंट में कंसल्टिंग सेक्टर की भागीदारी 33.33% बढ़ी। वहीं सेल्स एंड मार्केटिंग सेक्टर में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) में 28.6% की वृद्धि दर्ज की गई।
टॉप 25% छात्रों को औसतन 26.79 लाख का पैकेज
एमबीए प्रोग्राम में शामिल छात्रों में 59% फ्रेशर्स थे, जिनमें से 31% छात्राएं रहीं। कुल 81 कंपनियों ने एमबीए छात्रों को ऑफर दिए। एक छात्र ने सर्वाधिक 50.39 लाख रुपये का सालाना पैकेज प्राप्त किया, जबकि टॉप 25% छात्रों को औसतन 26.79 लाख रुपये का पैकेज मिला।
एमबीए-एचआर के 30% छात्रों को PPO मिला, जिसमें अधिकतम पैकेज 20.96 लाख रुपये रहा। वहीं इस प्रोग्राम के एक छात्र को 35.30 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला।
एमबीए-बीए प्रोग्राम के 43.48% छात्र बैंकिंग एंड फाइनांस सेक्टर में प्लेस्ड हुए। इस प्रोग्राम के एक छात्र को अधिकतम 27.94 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला।