Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
IIIT रांची में शुरू हुआ हाइब्रिड मोड में M.TECH, MBA और MCA की पढ़ाई, IIT पटना दे रहा एकेडमिक सपोर्ट

IIIT रांची में शुरू हुआ हाइब्रिड मोड में M.TECH, MBA और MCA की पढ़ाई, IIT पटना दे रहा एकेडमिक सपोर्ट

ट्रिपल आइटी रांची ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कई नई पहल के साथ की है। अब संस्थान में एम-टेक, एमबीए और एमसीए जैसे कोर्स हाइब्रिड मोड में शुरू किए गए हैं। इन कार्यक्रमों का संचालन आइआइटी पटना के एकेडमिक सहयोग से किया जा रहा है। इस मॉडल के तहत छात्रों को ऑनलाइन और ऑन-कैंपस दोनों तरह की पढ़ाई का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें लचीला और अत्याधुनिक शिक्षण अनुभव प्राप्त होगा। संस्थान का कहना है कि इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक आसान पहुंच मिलेगी।

बी-टेक इन मैथेमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग की भी शुरुआत

नए सत्र में ट्रिपल आइटी रांची ने बी-टेक इन मैथेमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग कोर्स भी शुरू किया है। यह कोर्स आम तौर पर आइआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में ही उपलब्ध होता है। इसके साथ ही बी-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में भी स्पेशलाइजेशन कोर्स जैसे एम्बेडेड सिस्टम और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) की पढ़ाई शुरू की गई है। इन नए कोर्सों से छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक और इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स हासिल करने का मौका मिलेगा, जो उनके करियर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

Read Also: रांची के हिंदपीढ़ी में कोटा का मोशन एजुकेशन संस्थान चलाएगा कोचिंग, राज्य के ST वर्ग के छात्र फ्री में करेंगे NEET और JEE की तैयारी

हाइब्रिड मोड से मिलेगा विश्वस्तरीय अनुभव

ट्रिपल आइटी रांची के निदेशक प्रोफेसर डॉ. राजीव श्रीवास्तव के मुताबिक हाइब्रिड शिक्षण मॉडल छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा। इस मॉडल के जरिए छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षकों से मार्गदर्शन, उद्योग-प्रासंगिक पाठ्यक्रम और प्रभावशाली शैक्षणिक अनुभव मिलेगा। इसमें ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ कैंपस में भी पढ़ाई शामिल है। इस पहल में ट्रिपल आइटी को आइआइटी पटना और माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी का सहयोग प्राप्त है। संस्थान का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचाना है।

नया कैंपस मार्च 2026 तक तैयार होने की उम्मीद

संस्थान का नया स्थायी कैंपस कांके प्रखंड के सांगा गांव में तेजी से बन रहा है। निदेशक के अनुसार, मार्च 2026 तक इसके पूर्ण रूप से तैयार हो जाने की उम्मीद है, जिसके बाद ट्रिपल आइटी रांची वहां शिफ्ट हो जाएगा। फिलहाल छात्रों के रहने की व्यवस्था खेलगांव हाउसिंग सोसाइटी में की गई है, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। नए कोर्स और आधुनिक शिक्षण पद्धति के साथ ट्रिपल आइटी रांची प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने की दिशा में अग्रसर है।

——————————————————————————————————————

शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *