IIIT रांची निदेशक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने CM हेमंत से की मुलाकात, संस्थान की गतिविधियों की दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) रांची के निदेशक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रो राजव श्रीवास्तव ने संस्थान की मौजूदा स्थिति, वहां चल रहे पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
संस्थान सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान प्रो राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि IIIT रांची में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सहित अन्य विषयों में संचालित पाठ्यक्रमों का ब्योरा प्रस्तुत किया। संस्थान प्रमुख राजीव श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि उद्योग जगत के साथ साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई पहल की जा रही हैं, ताकि छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा और बेहतर अवसर मिल सकें।

रिसर्च और इनोवेशन पर संस्थान का जोर
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि संस्थान में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसे आधुनिक विषयों पर विशेष शोध कार्य हो रहे हैं। निदेशक ने कहा कि छात्र स्टार्टअप और इनोवेशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं, जिन्हें राज्य सरकार के सहयोग से आगे बढ़ाया जा सकता है।
Read Also: डीपीएस रांची की प्राचार्या डॉ जया चौहान बनीं CBSE सिटी कोऑर्डिनेटर
मुख्यमंत्री ने निदेशक को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने IIIT रांची के कार्यों की सराहना करते हुए निदेशक को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में IIIT रांची की भूमिका महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार संस्थान के विकास और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। मुलाकात को राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि मुख्यमंत्री और संस्थान प्रमुख के बीच संवाद से न केवल IIIT रांची को मजबूती मिलेगी, बल्कि झारखंड में तकनीकी शिक्षा को भी नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
—————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।