गोड्डा होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज को नहीं मिल रहे योग्य शिक्षक, 13-13 पदों पर होनी है नियुक्ति, आवेदन में ही छंट जा रहे
गोड्डा स्थित पारसपानी के होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी का संकट गहराता जा रहा है। इस कॉलेज में प्राध्यापक और रीडर के 13-13 पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन आवश्यक संख्या में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पा रहे हैं। प्राध्यापक पद के लिए आयोजित साक्षात्कार में केवल छह अभ्यर्थी ही योग्य पाए गए हैं, जिससे यह तय है कि यदि ये सभी साक्षात्कार में सफल भी हो जाते हैं, तो भी प्राध्यापक के सात पद रिक्त रह जाएंगे। इन पदों के लिए 16 अक्टूबर को आरसीएच, नामकोम में साक्षात्कार आयोजित किया गया है।
Read Also: IIIT रांची में शुरू हुआ हाइब्रिड मोड में M.TECH, MBA और MCA की पढ़ाई, IIT पटना दे रहा एकेडमिक सपोर्ट
अनुभव की कमी और पात्रता परीक्षा बनी रोड़ा
प्राध्यापक पद के लिए कुल छह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जबकि एक अभ्यर्थी को आवश्यक अनुभव न होने के कारण अयोग्य करार दे दिया गया। वहीं रीडर पद के लिए 15 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं, जबकि 16 अन्य को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे यह साफ है कि रीडर के पदों पर भी पूरी संख्या में नियुक्ति संभव नहीं हो पाएगी। इसके अलावा, कॉलेज में व्याख्याता और चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर भी नियुक्ति की जानी है, लेकिन योग्य और पात्र अभ्यर्थियों की कमी इस प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है।
नेशनल शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य, प्रमाणपत्र की मांग
राष्ट्रीय होमियोपैथी आयोग ने देशभर के होमियोपैथी मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए नेशनल शिक्षक पात्रता परीक्षा (National Teacher Eligibility Test for Homoeopathy) उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत अब साक्षात्कार में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थियों से यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की मांग की गई है। आयोग के इस निर्णय के बाद पहले से सीमित योग्य अभ्यर्थियों की संख्या में और गिरावट देखी जा रही है। यदि यही स्थिति बनी रही, तो गोड्डा का यह कॉलेज शैक्षणिक गुणवत्ता और स्टाफ की उपलब्धता दोनों ही मोर्चों पर पिछड़ सकता है।
————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।