Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
उद्योगपति गौतम अडानी होंगे IIT-ISM धनबाद के शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि, नौ दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, डाक टिकट जारी

उद्योगपति गौतम अडानी होंगे IIT-ISM धनबाद के शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि, नौ दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, डाक टिकट जारी

आईआईटी आईएसएम धनबाद अपने शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस मौके पर देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और अडानी समूह के संस्थापक-अध्यक्ष गौतम अडानी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह का आयोजन 9 दिसंबर को किया जाएगा।

संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया कि ठीक 9 दिसंबर 1926 को ब्रिटिश शासनकाल में तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने इस संस्थान का उद्घाटन किया था। संस्थान इस वर्ष अपने सौ साल पूरे कर रहा है।

उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर 2025 को होने वाले मुख्य और भव्य कार्यक्रम में अडानी समूह के संस्थापक-अध्यक्ष गौतम अडानी शामिल होंगे। उनकी सहमति मिल चुकी है। हालांकि उनके पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है। आज अडानी समूह की एक टीम संस्थान पहुंची है।

Read Also: किताब-पेंसिल जितना जरूरी हो गया है कंप्यूटर, पर शिक्षक की भूमिका कभी कम नहीं होगी….AI को सहायक के रूप में देखें, विकल्प नहीं

राष्ट्रपति जारी कर चुकी हैं डाक टिकट

संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया कि इस इवेंट को हमलोग ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि शताब्दी समारोह कार्यक्रम की शुरुआत 9 दिसंबर 2024 से हमने की है। यह 9 दिसंबर 2026 तक चलेगा। इस पूरे समय को हम शताब्दी समारोह के रूप में मना रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाक टिकट जारी कर इसकी शुरुआत कर दी है।

इस वर्ष हम सौवां स्थापना दिवस मनाएंगे। वहीं अगले साल हमारा समारोह का समापन वर्ष होगा। इसमें हम चार कार्यक्रम करेंगे। इसमें हम वसंत नाम से इवेंट करेंगे। यह फरवरी के पहले सप्ताह में होगा। इसमें एलुमिनाई मीट होगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान संस्थान की ओर से आइएसएम के इतिहास पर किताब लांच होगा। सोवेनियर भी जारी किया जाएगा।

शताब्दी समारोह में हो रहा भव्य निर्माण, जारी होगा सिक्का

संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान कई विशेष परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इनमें हरित भवन शामिल है। यह 2500 क्षमता वाला शताब्दी सभागार बनाया जा रहा है। इसके अलावा 1200 छात्रों की क्षमता वाले स्मार्ट क्लासरूम और 200-200 लोगों की क्षमता वाले दो अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी होंगे। पूरा परिसर आकर्षक स्वरूप ले रहा है ताकि समारोह भव्य दिखाई दे। शताब्दी वर्ष पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा।

Read Also: संकट में है चक्रधरपुर का एकमात्र JLN डिग्री कॉलेज, पांच साल से बंद है मेन गेट, 4894 स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे सात शिक्षक

संस्थान के छात्र ने डिजाइन किया है शताब्दी समारोह लोगो

इस इवेंट के लिए संस्थान ने 100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें पूर्ववर्ती छात्र संगठन आईएसएमएएएनए भी सहयोग कर रहा है। खास बात यह है कि शताब्दी वर्ष का लोगो भी संस्थान के ही छात्र मोहित गुप्ता ने डिजाइन किया है। मोहित पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा है। मोहित के डिजाइन को संस्थान के अधिकारियों ने सराहा और मंजूरी दी।

—————————————————————————————————————————————————

शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *