डीपीएस रांची की प्राचार्या डॉ जया चौहान बनीं CBSE सिटी कोऑर्डिनेटर
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची की प्राचार्या डॉ. जया चौहान को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बड़ा दायित्व सौंपा है। उन्हें रांची जिले का सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 15 सितंबर से तीन वर्षों के लिए प्रभावी होगी। इस पद पर रहते हुए डॉ. चौहान जिले के सीबीएसई से जुड़े सभी कार्यों की देखरेख करेंगी। यह सुनिश्चित करेंगी कि प्रक्रियाएं समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरी हों।
शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कोशिश
सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर का पद बेहद अहम माना जाता है, क्योंकि इस स्तर पर स्कूलों, शिक्षकों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का तालमेल बनाए रखना होता है। डॉ. चौहान ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगी। उनका लक्ष्य होगा कि जिले में सीबीएसई के सभी कार्य बेहतर तरीके से संपन्न हों और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल मिल सके।
डॉ चौहान का अनुभव बनेगा मददगार
कई वर्षों के शिक्षण और प्रशासनिक अनुभव के कारण डॉ चौहान शिक्षा जगत में एक सम्मानित नाम हैं। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें न सिर्फ छात्रों बल्कि शिक्षकों के साथ भी जुड़ने का अवसर देगी। वह चाहती हैं कि सभी स्कूल मिलकर ऐसा वातावरण बनाएं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता लगातार बेहतर हो और रांची जिला एक उदाहरण के रूप में सामने आए।
शैक्षणिक समृद्धि को प्राथमिकता
अपनी नियुक्ति पर विचार रखते हुए डॉ चौहान ने कहा, “रांची की सिटी कोऑर्डिनेटर बनना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है। मैं सामूहिक सहयोग और समर्थन से जिले की शैक्षणिक समृद्धि को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करूंगी। मेरा प्रयास रहेगा कि सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मुझ पर जताए गए विश्वास पर पूरी तरह खरी उतरूं।”