DPS बोकारो के प्राचार्य डॉ. अवनीन्द्र सिंह गंगवार को मिला बड़ा दायित्व, एक बार फिर बनाए गए CBSE सिटी कोऑर्डिनेटर
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य और डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष, डॉ. अवनीन्द्र सिंह गंगवार को एक बार फिर सीबीएसई ने सिटी कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। बोर्ड ने उनके अनुभव, कार्यकुशलता और समन्वय क्षमता के साथ-साथ डीपीएस बोकारो की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बोकारो जिले का सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति अगले तीन वर्षों के लिए की गई है। गौरतलब है कि डॉ. गंगवार इससे पहले भी तीन वर्ष तक यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
शिक्षा क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का योगदान
डॉ. गंगवार बीते साढ़े तीन दशकों से शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं और लगातार उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और कार्यप्रणाली ने न केवल डीपीएस बोकारो बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचाई दी है। उनके मार्गदर्शन में हजारों छात्र-छात्राओं ने देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी पहचान बनाई है। उनकी सेवाओं और उपलब्धियों के लिए उन्हें कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षा को समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण का आधार मानने वाले डॉ. गंगवार छात्रों में अनुशासन, नवाचार और उत्कृष्टता की भावना जगाने के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं।
Read Also: JET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 6 अक्टूबर तक भर सकेंगे फॉर्म, 43 विषयों के लिए होगी परीक्षा
जिम्मेदारी पर खरा उतरने का संकल्प
सिटी कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के बाद डॉ. गंगवार ने सबसे पहले सीबीएसई का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने जिस भरोसे और अपेक्षाओं के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा आयोजन हो या बोर्ड से जुड़े अन्य कार्यक्रम, हर स्तर पर पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही, जिले के सभी स्कूलों में नियमों और मानकों के पालन को लेकर भी वह सतर्क रहेंगे।
परीक्षा संचालन और पारदर्शिता पर रहेगा फोकस
डॉ. गंगवार ने कहा कि सीबीएसई परीक्षाओं का सफल और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करना उनका मुख्य दायित्व होगा। इसके अलावा, विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन और विद्यालयों में संभावित अनियमितताओं पर अंकुश लगाने की दिशा में भी वह सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी कोशिश होगी कि जिले के सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूल बेहतर शैक्षणिक वातावरण में कार्य करें। उनका मानना है कि मजबूत शैक्षणिक तंत्र ही विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा दे सकता है और इसी सोच के साथ वह अपने कार्यकाल में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे।
Read Also: CBSE ने स्कूलों पर लगाई लगाम, अपनी मर्जी ने नहीं बढ़ा सकेंगे सेक्शन, बोर्ड करेगी जांच