Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
धनबाद 19 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, 2008 पदों पर होगी बहाली, दुबई-यूएई में 40 हजार तक की नौकरी का मौका

धनबाद 19 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, 2008 पदों पर होगी बहाली, दुबई-यूएई में 40 हजार तक की नौकरी का मौका

धनबाद के बरटांड़ स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 19 सितंबर को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला आयोजित होगा। इस मेले में कुल 2008 पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें 1404 पद पुरुषों और 604 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी पदमा कुमारी ने बताया कि मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने इसे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर बताया। इस मेले में 9 हजार से लेकर 40 हजार रुपये मासिक वेतन तक की नौकरियां मिलेंगी।

पहली बार दुबई-यूएई में नौकरी का अवसर

रोजगार मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पहली बार दुबई और यूएई में नौकरी के लिए भी उम्मीदवारों का चयन होगा। रांची का प्रेझा फाउंडेशन 350 पदों पर बहाली करेगा, जिसमें से 100 पद दुबई और यूएई के लिए होंगे। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास तय की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 34 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

रांची की इजीसिस करियर सोर्सिंग भी 300 पदों पर नियुक्ति करेगी। इसके अलावा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 160 पद, सेवा सहयोग सिक्युरिटीज एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट 90 पद और हजारीबाग की चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रालि 25 पदों पर चयन करेगी।

स्थानीय कंपनियों में भी भर्ती का अवसर

मेले में 22 नियोक्ता स्टॉल लगाएंगे। इनमें धनबाद की एसआईएस लिमिटेड 150, चैनल प्ले एयरटेल पेमेंट बैंक 35, रिलायबल इंडस्ट्रीज 26, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड 26, हिंदुस्तान मेलएबल्स एंड फोर्जिंग्स लिमिटेड 20, एलआईसी सिंदरी शाखा 20, जगदंबा सर्विस सोल्यूशन 12, अपकंट्री व्हीकल प्रा. लि. (वोल्वो) 10, डोजको इंडिया प्रा. लि. 8, एशियन द्वारकादास जालान अस्पताल 7, जय गुरु प्राइवेट आईटीआई 6 और आरएम प्राइवेट आईटीआई 3 पदों पर बहाली करेगी। इन पदों के लिए नन-मैट्रिक, मैट्रिक, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग, बीई/बीटेक और बीएचएम योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में रिटेल सेक्टर, टेली कॉलर, कंप्यूटर ऑपरेटर, इंजीनियरिंग, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर और हेल्पर जैसे पदों पर नियुक्ति होगी। अभ्यर्थियों को शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के दो फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड, बायोडाटा और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के साथ मेले में उपस्थित होना होगा।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *