देवघर के सभी सरकारी आईटीआई में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर एडमिशन, 30 सितंबर तक ऑनलाइन करें आवेदन
देवघर जिले के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए स्पॉट राउंड नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के निर्देशानुसार यह नामांकन 15 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से होगा।
इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थी ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ के आधार पर सीट प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को iti.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनका नाम एसएलसी/सीएलसी एवं आधार कार्ड के साथ सत्यापित होगा।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा तय
नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास (कुछ ट्रेडों में) और दसवीं पास (अन्य ट्रेडों में) होनी चाहिए। मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, टर्नर, वेल्डर एवं ड्रॉ ड्राफ्ट्समैन सिविल जैसी ट्रेडों में प्रवेश के लिए दसवीं उत्तीर्ण अनिवार्य है। वहीं उम्र सीमा की बात करें तो 1 जुलाई 2025 को अभ्यर्थी की आयु कम से कम 14 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है।
सीट मिलने के बाद ही होगा नामांकन पक्का
स्पॉट राउंड के तहत ऑनलाइन एडमिशन मॉड्यूल में अभ्यर्थियों को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सीट मिलने के बाद ही प्रवेश पक्का माना जाएगा। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेजों की हार्डकॉपी संस्थान में जमा करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटन हो जाएगा, वे निर्धारित समय पर संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करेंगे।
अगर कोई अभ्यर्थी तय समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं करता है तो उसकी सीट स्वतः रद्द हो जाएगी। देवघर आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए बेहतर है जो पहले किसी कारणवश नामांकन से वंचित रह गए थे। अब वे सीधे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना दाखिला ले सकते हैं।