
केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार vcrec.samarth.ac.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई और 8 अक्तूबर शाम 5 बजे तक चलेगी।
योग्यता और अनुभव जरूरी
कुलपति पद के लिए उम्मीदवार को विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा किसी प्रतिष्ठित अनुसंधान या शैक्षणिक प्रशासनिक संगठन में शैक्षणिक नेतृत्व का अनुभव भी जरूरी है। आयु सीमा के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वेतन और भत्ते
कुलपति पद के लिए प्रतिमाह वेतन 2,10,000 रुपये निर्धारित है। इसके अतिरिक्त 11,250 रुपये का विशेष भत्ता और अन्य सामान्य भत्ते भी देय होंगे। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के तहत गठित चयन समिति की अनुशंसा पर की जाएगी।
यहां मिलेगी अधिक जानकारी
पद से संबंधित विस्तृत जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in और केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड की वेबसाइट cuj.ac.in पर उपलब्ध कराई गई है।