छोटानागपुर लॉ कॉलेज में नए कोर्सेस होंगे शुरू, अब कर सकेंगे पांच वर्षीय बीबीए एलएलबी और एक वर्षीय एलएलएम की पढ़ाई
रांची स्थित छोटानागपुर लॉ कॉलेज आगामी एकेडमिक इयर से नए कोर्सेस शुरू करने जा रहा है। अब यहां से अब पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए-एलएलबी कोर्स और जनवरी 2026 से एक वर्षीय एलएलएम कोर्स की पढ़ाई की जा सकेगी। इस बात का निर्णय कॉलेज की बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में लिया गया है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। बोर्ड ने पहली ऐसा निर्णय लिया है जब फाइनल इयर के विद्यार्थी 75 प्रतिशत पेपर क्लियर करने के बाद छूटे या फेल हुए 25 प्रतिशत पेपर के साथ स्पेशल परीक्षा दे सकते हैं। साथ ही इसका परिणाम 30 दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मूल्यांकन से अगर कोई छात्र संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी कॉपी भी देख सकता है। इसके लिए 300 रुपण् शुल्क के साथ ई-मेल रजिस्टर्ड करना होगा।
48 घंटे के भीतर मिल जाएगा सॉफ्ट कॉपी
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कोई छात्र निर्धारित शुल्क के साथ ई-मेल करता है तो उसे 48 घंटे के भीतर उत्तरपुस्तिका की सॉफ्ट कॉपी दे दी जाएगी। अगर इसमें मूल्यांकन की जरूरत पड़ी तो स्टूडेंट्स को 2500 रुपए शुल्क जमा करना होगा। स्टूडेंट्स के सामने की परीक्षक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे। कम से कम पांच प्रतिशत अंक में अंतर आने पर विद्यार्थी को 25 सौ रुपए वापस कर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं इस तरह के निर्णय तब लिया गया है जब संस्थान ऑटोनोमस हो गया है। बताया गया है कि स्टूडेंट्स को पूरे कोर्स के दौरान एक बार इंप्रूवमेंट परीक्षा देने का भी मौका मिलेगा। एकेडमिक ईयर 2025-26 के एकेडमिक कैलेंडर को भी स्वीकृत किया गया है।
इन कोर्स को शुरू करने को मिली मंजूरी
कॉलेज में एक वर्षीय डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड साइबर क्राइम, एक वर्षीय डिप्लोमा इन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर), तीन वर्षीय एलएलबी ऑनर्स कोर्स, पांच वर्षीय बीए एलएलबी ऑनर्स कोर्स तथा पांच वर्षीय बीबीए एलएलबी कोर्स की पढ़ाई को मंजूरी दी गई। तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स सीबीसीएस रेगुलेशन के तहत संचालित, सीबीसीएस के सभी नियम, विधि संकाय की उपस्थिति, प्रैक्टिकल, आंतरिक मूल्यांकन, सेमिनार, प्रोजेक्ट इत्यादि को शामिल करने की भी सहमति दी गई। कॉलेज की बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में कुल 20 एजेंडा शामिल थे। बैठक में सभी एजेंडों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
बैठक में प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार मिश्रा, डीन डॉ. संजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. विवेकानंद पांडेय, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. शीतल मणी तिर्की, डॉ. कमल किशोर लाल, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. रंजीत कुमार व डॉ. तनुश्री मोहनिनी आदि उपस्थित थे।