CBSE : नशे की लत से स्टूडेंट्स को बचने में मदद करेगा Tele MANAS-1933, 24 घंटे मदद को रहेगा तैयार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पूरे देश के स्कूलों में नशा मुक्ति को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सहयोग से एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक स्कूल को निर्देश दिया गया है कि वे Tele MANAS-1933 हेल्पलाइन नंबर को प्रमुखता से अपने कैंपस, सूचना पट और प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित करें, ताकि जरूरतमंद लोग आसानी से मदद ले सकें।
मदद का भरोसेमंद जरिया
यह हेल्पलाइन 24 घंटे सक्रिय रहेगी। इसके जरिए नशे की समस्या से जूझ रहे बच्चों और परिवारों को परामर्श, पुनर्वास और रोकथाम संबंधी जानकारी मिलेगी। CBSE का कहना है कि इस पहल का मकसद सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि छात्रों और उनके परिवारों में यह विश्वास कायम करना है कि कठिन परिस्थिति में वे गुप्त रूप से सहायता पा सकते हैं। स्कूलों से यह भी कहा गया है कि वे इस अभियान को नियमित सभा, अभिभावक-शिक्षक बैठकों और अन्य गतिविधियों में शामिल करें।
स्कूलों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी
रांची स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या जया चौहान के मुताबिक विद्यालय पहले भी नशा विरोधी जागरूकता सत्र कराता रहा है और अब हेल्पलाइन नंबर को पूरे कैंपस में प्रचारित किया जा रहा है। वहीं, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या प्रेमा लता कुमारी की माने तो स्कूल संगोष्ठियों और सेमिनारों के जरिए लंबे समय से इस दिशा में काम कर रहा है।
यह नया कदम सूचना और रोकथाम को और मजबूत करेगा। पैरेंट्स अनीता वर्मा ने कहा कि आजकल बच्चों पर पढ़ाई और करियर का दबाव ज्यादा रहता है। ऐसे में कई बार वे अपनी परेशानी घर पर साझा नहीं कर पाते। इस हेल्पलाइन से उन्हें यह भरोसा मिलेगा कि वे अकेले नहीं हैं।
नशा मुक्त स्कूल बनाना लक्ष्य
CBSE और NCB की इस संयुक्त पहल का मकसद स्कूलों को पूरी तरह नशा-मुक्त बनाना है। बोर्ड ने साफ किया है कि यह केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया होगी। अभियान के जरिए बच्चों को सुरक्षित माहौल देने के साथ समाज में भी सकारात्मक संदेश जाएगा। आने वाले समय में इस पहल को और व्यापक बनाकर इसे हर स्तर तक पहुंचाने की तैयारी है, ताकि नई पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आने से बच सके।