CBSE ने बदला 10वीं-12वीं का एग्जाम शेड्यूल, 3 मार्च की परीक्षाएं अब दूसरी तारीखों पर होगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव किया है। बोर्ड ने 3 मार्च 2026 को आयोजित होने वाली दोनों कक्षाओं की कुछ परीक्षाओं को स्थगित करते हुए नई तिथियों की घोषणा की है। सीबीएसई की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह निर्णय कुछ प्रशासनिक कारणों से लिया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 3 मार्च के अलावा अन्य सभी परीक्षाएं पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। टाइम टेबल में बदलाव की जानकारी स्कूलों को भेज दी गई है, ताकि छात्रों और अभिभावकों को समय रहते सूचित किया जा सके और किसी प्रकार का भ्रम न रहे।
Read Also: झारखंड के सरकारी स्कूलों में रैली-प्रभात फेरी पर रोक, 2026 से छुट्टियों का नया कैलेंडर लागू
10वीं की परीक्षा 11 मार्च को, 12वीं की परीक्षा अप्रैल में होगी
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10वीं की वह परीक्षा जो पहले 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित थी, अब 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। 10वीं बोर्ड में इस दिन कई भाषाओं की परीक्षाएं होनी थीं, जिनमें तिब्बती, जर्मन, एनसीसी, भोटी, बोडो, तांगखुल, जापानी, भूटिया, स्पैनिश, कश्मीरी, मिज़ो सहित अन्य भाषाएं शामिल हैं। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा में 3 मार्च को होने वाली विधि अध्ययन (लीगल स्टडीज) की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा अब 10 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी, यानी लगभग एक महीने से अधिक समय बाद। बोर्ड के इस फैसले से संबंधित विषयों की तैयारी कर रहे छात्रों को अतिरिक्त समय मिल गया है।
एडमिट कार्ड में होगा अपडेटेड टाइम टेबल
सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड में संशोधित और अपडेटेड टाइम टेबल अंकित रहेगा। बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस बदलाव की जानकारी जल्द से जल्द छात्रों और उनके अभिभावकों तक पहुंचाएं। बोर्ड का कहना है कि समय पर सूचना साझा होने से छात्र अपनी तैयारी की योजना बेहतर ढंग से बना सकेंगे। साथ ही, किसी भी तरह की गलतफहमी या तनाव की स्थिति से भी बचा जा सकेगा। सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे केवल बोर्ड की आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और नियमित रूप से स्कूल व बोर्ड की वेबसाइट से अपडेट लेते रहें।
—————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।