15 अक्टूबर को होगा बीआईटी मेसरा का 35वां दीक्षांत समारोह
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), मेसरा का 35वां दीक्षांत समारोह 15 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टोरल, पोस्टग्रेजुएट, अंडरग्रेजुएट और डिप्लोमा प्रोग्राम्स के सफल छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। समारोह का आयोजन मेसरा स्थित जी.पी. बिरला ऑडिटोरियम में सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा।
मेन कैंपस और ऑफ कैंपस के छात्र होंगे शामिल
संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मेन कैंपस के अलावा ऑफ कैंपस और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के छात्र भी इसमें शामिल होंगे। डिग्री उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। बिना ‘नो ड्यूज’ और जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी किए किसी को डिग्री नहीं दी जाएगी।
परिजनों को डिग्री नहीं मिलेगी
इस बार दीक्षांत समारोह में केवल छात्र-छात्राओं को ही मंच पर बुलाया जाएगा। उनके अभिभावक या रिश्तेदारों को उनकी ओर से डिग्री लेने की अनुमति नहीं होगी। संस्था ने स्पष्ट किया है कि यह परंपरा अकादमिक गरिमा को बनाए रखने के लिए अपनाई गई है।
रजिस्ट्रेशन और रिहर्सल का शेड्यूल जल्द होगा जारी
समारोह से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, रिपोर्टिंग टाइम और रिहर्सल शेड्यूल जल्द ही संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके अलावा दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण भी संस्थान की वेबसाइट और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेगा, ताकि जो लोग प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो पाएंगे, वे ऑनलाइन इसका हिस्सा बन सकें।
स्वर्ण जयंती वर्ष में खास आयोजन
संस्थान इस समय अपनी हीरक जयंती (जुबिली ईयर 2024-25) मना रहा है। ऐसे में यह दीक्षांत समारोह और भी खास माना जा रहा है। संस्थान प्रशासन का कहना है कि यह आयोजन न सिर्फ छात्रों के लिए यादगार होगा बल्कि BIT मेसरा की गौरवशाली परंपरा को और मजबूत करेगा।