BBMKU धनबाद के 34 कॉलेजों में स्पेशल ड्राइव राउंड-2 से होगा एडमिशन, 13 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका
धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-26 (नियमित एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम) में नामांकन के लिए स्पेशल ड्राइव राउंड-2 की शुरुआत कर दी है। इस विशेष अभियान के तहत छात्र-छात्राएं 13 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस ड्राइव के तहत नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई अतिरिक्त कक्षाएं नहीं चलाई जाएंगी। पहले चरणों में आवेदन और स्पेशल ड्राइव चलाने के बाद भी कई छात्र नामांकन नहीं करा पाए थे। छात्रों के अनुरोध पर विवि ने यह दूसरा मौका दिया है ताकि वे अपने दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकें।
Read More: IIM रांची का रिकॉर्ड प्लेसमेंट: 50.39 लाख का पैकेज, विदेशी कंपनियों में भी छात्रों की धाक
किसे मिलेगा आवेदन का अवसर
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस स्पेशल ड्राइव में केवल वही छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे जिनका नाम किसी भी फेज में प्रकाशित चयन सूची में आया था, लेकिन किसी कारणवश वे नामांकन नहीं करा पाए थे। इस बार आवेदन संबंधित कॉलेजों में ही जमा किए जाएंगे।
यदि आवेदन की संख्या कॉलेज में उपलब्ध सीटों से कम रहती है, तो कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी करेगा। वहीं, अगर आवेदन खाली सीटों से अधिक मिलते हैं, तो कॉलेज प्रबंधन आवेदनकर्ताओं की सूची तैयार कर 14 अक्टूबर को विवि के नामांकन सेल को सौंप देगा।
15 अक्टूबर को जारी होगी चयन सूची
कॉलेजों से आवेदन प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर को चयन सूची जारी करेगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 16 अक्टूबर तक संबंधित कॉलेजों में होगा। विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि अब छात्रों को अपने पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी खुद उठानी होगी। परीक्षा निर्धारित तिथियों पर ही ली जाएगी और किसी भी प्रकार की विशेष कक्षाएं या अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
इन कॉलेजों में होंगे नामांकन के अवसर
धनबाद जिले के कॉलेज
- पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद
- आर.एस. मोर कॉलेज, गोविंदपुर
- आर.एस.पी. कॉलेज, झरिया
- एस.एस.एल.एन.टी. महिला कॉलेज, धनबाद
- गुरु नानक कॉलेज, धनबाद
- बी.बी.एम. कॉलेज, बलियापुर
- बी.एस.के. कॉलेज, मैथन
- बी.एस.एस. महिला कॉलेज, धनबाद
- बाघमारा कॉलेज, बाघमारा
- डी.ए.वी. महिला कॉलेज, कतरासगढ़
- डिग्री कॉलेज, झरिया
- डिग्री कॉलेज, टुंडी
- के.एस.जी.एम. कॉलेज, निरसा
- कतरास कॉलेज, कतरासगढ़
- पी.एन.एम. कॉलेज, गोमिया
- राजगंज डिग्री कॉलेज, राजगंज
- शमशुल हक मेमोरियल इवनिंग डिग्री कॉलेज, धनबाद
- शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज, टुंडी
- तैयब मेमोरियल डिग्री कॉलेज, धनबाद
बोकारो जिले के कॉलेज
- बी.डी.ए. कॉलेज, पिछरी (बोकारो)
- बोकारो महिला कॉलेज, बोकारो
- बी.एस. सिटी कॉलेज, बोकारो
- बोकारो थर्मल संध्याकालीन डिग्री कॉलेज
- चास कॉलेज, चास
- डिग्री कॉलेज, गोमिया
- जे.एस.एम. कॉलेज, फुसरो
- के.बी. कॉलेज, बेरमो
- महिंदी बाउरी डिग्री कॉलेज, कोडिया
- एन.पी. संध्याकालीन स्नातक कॉलेज
- आर.वी.एस. कॉलेज, चास
- आर.पी.एस. कॉलेज, चंद्रपुरा
- एस.एस. कॉलेज, चास
- तेनुघाट कॉलेज, तेनुघाट
- विस्थापित कॉलेज, बालीडीह
—————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।