राज्य के ANM संस्थानों में एडमिशन का अंतिम मौका, 14 से 18 अक्टूबर तक करा लें नामांकन, यहां देखें पूरी जानकारी
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने एएनएम (ANM) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा – 2025 के आधार पर नामांकन के लिए चौथी और अंतिम ऑनलाइन काउंसलिंग कराने को लेकर शेड्यूल जारी की है।
एकेडमिक इयर 2025-26 में राज्य के सरकारी नर्सिंग संस्थानों की सभी सीटों एवं गैर-सरकारी संस्थानों की 50 प्रतिशत ओपन सीटों में नामांकन के लिए यह अंतिम काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। द्वितीय एवं तृतीय ऑनलाइन साक्षात्कारों से नामांकित अभ्यर्थियों के नामांकन के बाद बची हुई रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू की है।
कौन हो सकता है इस एडमिशन प्रोसेस में शामिल
एएनएम प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा – 2025 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस साक्षात्कार में भाग लेने के पात्र हैं। पात्र अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in के डाउनलोड कॉलम में देखी जा सकती है। जो उम्मीदवार पहले आयोजित प्रथम, द्वितीय या तृतीय साक्षात्कार में नामांकित हो चुके हैं।
संस्थान परिवर्तन करना चाहते हैं, वे भी इस अंतिम काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। हालांकि, यदि उन्हें नई सीट आवंटित की जाती है, तो उनका पूर्व नामांकन स्वतः रद्द हो जाएगा और नए संस्थान में नामांकन अनिवार्य होगा।
अंतिम काउंसलिंग की यहां देखें पूरी शेड्यूल
एएनएम पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों की जानकारी आज से वेबसाइट पर ली जा सकती हैं। इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण एवं सीट आवंटन हेतु चॉइस फिलिंग 11 अक्टूबर 2025 तक की जाएगी। अभ्यर्थी 12 अक्टूबर 2025 को भरे गए विकल्पों में बदलाव कर सकेंगे। औपबंधिक सीट आवंटन पत्र (Provisional Seat Allotment Letter) 13 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा। संबंधित नर्सिंग संस्थानों में प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों का सत्यापन एवं नामांकन 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 के बीच होगा।
काउंसलिंग शुल्क एवं महत्वपूर्ण निर्देश
एएनएम प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर “Click here for All Online Counselling JCECEB-2025” लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर प्राथमिकता के अनुसार विकल्प भर सकते हैं। विकल्पों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है, इसलिए उम्मीदवारों को अधिक से अधिक विकल्प भरने की सलाह दी गई है। आवश्यक प्रमाण पत्रों जैसे स्थानीय निवासी, जाति, आय एवं संपत्ति तथा विकलांगता प्रमाण पत्र का प्रारूप वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन में उपलब्ध है।
अंतिम साक्षात्कार में आवंटित सीटों पर यदि अभ्यर्थी अनुपलब्ध रहते हैं, तो आरक्षित सीटों का विनियमन प्रशासनिक सुविधा और राजस्व विभाग के संकल्प दिनांक 15 फरवरी 2019 के अनुसार किया जाएगा। काउंसलिंग शुल्क वापस नहीं होगा। यह फीस General/EWS/BC-I/BC-II श्रेणी के लिए 400 रुपए तथा सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए निर्धारित है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से किया जा सकेगा।
————————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।