झारखंड सरकार और HCL के बीच करार, सरकारी और अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्रों को IT क्षेत्र में मिलेगा सुनहरा अवसर
झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू के तहत अब राज्य के सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आईटी क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। जून महीने में हुए समझौते के अनुसार, एचसीएल टीसीएस द्वारा संचालित टेक बी प्रोग्राम में छात्रों को ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए करियर काउंसलिंग और ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। काउंसलिंग और टेस्ट आईआईटी आईएसएम धनबाद के एसीआईआईसी फाउंडेशन, आईटूएच बिल्डिंग में होगा। विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
चयन के लिए योग्यता और आवश्यक दस्तावेज
इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल से पास विद्यार्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। वहीं, सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को किसी भी संकाय में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी। काउंसलिंग और टेस्ट में भाग लेने के लिए छात्रों को आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं का अंक पत्र की छायाप्रति लानी होगी। साथ ही, संभव हो तो एंड्रॉयड मोबाइल भी साथ लाने की सलाह दी गई है।
छह महीने की ट्रेनिंग और इंटर्नशिप का मौका
चयनित विद्यार्थियों को छह महीने की ट्रेनिंग लखनऊ, नोएडा, मदुरई और विजयवाड़ा में से किसी एक स्थान पर दी जाएगी। इसके बाद उन्हें छह महीने की इंटर्नशिप नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नागपुर जैसे शहरों में करने का अवसर मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एचसीएल टीसीएस में नौकरी भी दी जाएगी।
Also Read: बिनोदबिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के बीए-एलएलबी और बी फार्मा में एडमिशन शुरू
उच्च शिक्षा का भी मिलेगा अवसर
एचसीएल टेक बी प्रोग्राम में चयनित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर भी मिलेंगे। इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी, बिट्स पिलानी, ट्रिपल आईटी कोट्टयम, आईआईएम सिरमौर, एमिटी यूनिवर्सिटी और शास्त्र यूनिवर्सिटी तमिलनाडु जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को जोड़ा गया है। इस पूरी प्रक्रिया में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
विभाग की ओर से जिलों को भेजा गया पत्र
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने सभी जिलों को पत्र भेजकर 2024-25 में उत्तीर्ण और 2025-26 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सूची एचसीएल को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। वहीं, डीईओ अभिषेक झा ने सरकारी +2 स्कूलों, केजीबीवी और अल्पसंख्यक स्कूलों को पत्र भेजकर सत्र 2024-25 के उत्तीर्ण छात्रों को अर्ली करियर प्रोग्राम से जोड़ने का आग्रह किया है। इस बीच बुधवार को ऑनलाइन टेस्ट को लेकर स्कूल प्रधानों के साथ ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित हुआ।