Jharkhand Matric Exam 2027 Updates: अब 12 जनवरी तक बिना शुल्क, 20 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का मौका
झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने सत्र 2025–27 की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले नियमित और स्वतंत्र छात्र-छात्राओं के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इसके साथ ही वर्ष 2026 में कक्षा नौ की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरने की समय-सीमा भी आगे बढ़ाई गई है।
परिषद के अनुसार अब ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र 12 जनवरी तक बिना किसी विलंब शुल्क के भरे जा सकेंगे। वहीं 13 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित विलंब शुल्क देना होगा। परिषद का कहना है कि कई विद्यालयों और छात्रों की ओर से समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि कोई भी पात्र छात्र परीक्षा प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
Read Also: CBSE ने बदला 10वीं-12वीं का एग्जाम शेड्यूल, 3 मार्च की परीक्षाएं अब दूसरी तारीखों पर होगी
डेटा सुधार का अंतिम मौका भी मिलेगा
जैक ने माध्यमिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले 4 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को उनके आवेदन में दर्ज विवरणों में सुधार का अंतिम अवसर भी दिया है। परिषद ने साफ कर दिया है कि यदि छात्र के नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो या अन्य किसी भी विवरण में त्रुटि रह गई है, तो उसे इसी तय अवधि में सुधार लेना अनिवार्य होगा।
यह अवसर 28 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक ही उपलब्ध रहेगा। जैक चेयरमैन डॉ. नटवा हांसदा के निर्देश पर सचिव जयंत मिश्र ने सुधार से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र जारी होने के बाद किसी भी प्रकार के सुधार का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है, खासकर तब जब मैट्रिक परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होने जा रही है।
Read Also: JPSC ने जारी किया फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की, पांच सवालों के सभी ऑप्शन निकले गलत
वेबसाइट से लेकर स्कूल तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया
डेटा सुधार के लिए छात्रों को सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम फॉर्म पोर्टल सेक्शन में उपलब्ध क्लास-10 स्टूडेंट डाटा करेक्शन पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरकर छात्र अपनी इनफॉरमेशन शीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि किसी तरह की गलती पाई जाती है, तो उसमें सुधार कर प्रिंट निकालकर संबंधित विद्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद विद्यालय अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर करेक्ट स्टूडेंट डाटा टैब में आवश्यक सुधार दर्ज करेगा। सुधार के बाद चेकलिस्ट डाउनलोड कर एक सप्ताह के भीतर परिषद कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। तय समय के बाद कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।
————————————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।