Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
झारखंड के इंटर कॉलेजों में तय सीटों पर ही एडमिशन, शिक्षा विभाग हुआ सख्त, जैक को दिए निर्देश

झारखंड के इंटर कॉलेजों में तय सीटों पर ही एडमिशन, शिक्षा विभाग हुआ सख्त, जैक को दिए निर्देश

राज्य के इंटर कॉलेजों में सीट बढ़ाने को लेकर सरकार ने स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) को साफ तौर पर कहा है कि सामान्य परिस्थितियों में किसी भी संकाय में 512 सीट या पूर्व से स्वीकृत यूनिट अथवा सीट, जो भी कम हो, उससे अधिक नामांकन की अनुमति नहीं दी जाएगी। विभाग का मानना है कि अंधाधुंध सीट वृद्धि से न तो शिक्षा की गुणवत्ता सुधरती है और न ही संसाधनों का संतुलित उपयोग हो पाता है। इसलिए अब बिना ठोस आधार और वास्तविक आवश्यकता के किसी भी कॉलेज को अतिरिक्त सीट देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।

Read Also: 1910 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, CM हेमंत बोले- पहले साल में खींची लंबी लकीर, नौ हजार से ज्यादा नियुक्तियां

विशेष परिस्थिति में ही होगी बढ़ोतरी

हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि विशेष परिस्थिति में किसी संस्थान की मांग पर सीट बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए कड़ी शर्तें लागू होंगी। कॉलेज को पहले यह साबित करना होगा कि अतिरिक्त सीटों के लिए उसके पास पर्याप्त भवन, कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, उपकरण और योग्य शिक्षक उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही सीट बढ़ने से होने वाले अतिरिक्त वित्तीय भार का आकलन भी अनिवार्य होगा। जैक स्तर पर निरीक्षण और संसाधनों की समीक्षा के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में यदि किसी संस्थान में संसाधनों की कमी या अनियमितता पाई जाती है, तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी जैक की होगी।

Read Also: झारखंड में जनवरी में होंगी दो बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाएं, JSSC ने जारी किया शेड्यूल

कला में भीड़, विज्ञान में खालीपन बना बड़ी चुनौती

विभाग ने उदाहरण देकर बताया है कि कई कॉलेजों में कला संकाय में अत्यधिक भीड़ है, जबकि विज्ञान संकाय में सीटें खाली पड़ी हैं। ऐसे में केवल कला में सीट बढ़ाने से असंतुलन और गहराएगा। अमानत अली इंटर कॉलेज, बुंडू में कला में 1252 छात्र नामांकित हैं, जबकि विज्ञान में 757 छात्र ही पढ़ रहे हैं, यानी करीब 500 का अंतर है। इसी तरह बेथेसदा महिला इंटर कॉलेज में कला में 738 छात्राएं हैं, जबकि विज्ञान में मात्र 110 छात्राएं नामांकित हैं। सरकार का साफ संदेश है कि अब नामांकन संतुलन और संसाधनों की उपलब्धता के बिना किसी भी कॉलेज को अतिरिक्त सीट नहीं मिलेगी।

————————————————————————————————————————————————

शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *