नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा NIT जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बन सकती हैं मुख्य अतिथि, तैयारियां हुई तेज
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत समारोह इस साल नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम नवंबर के पहले सप्ताह में होना तय हुआ था, लेकिन मुख्य अतिथि की तरफ से औपचारिक मंजूरी न मिलने के कारण इसे टाल दिया गया। संस्थान ने अब समारोह की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो सकती हैं। एनआईटी प्रबंधन का कहना है कि राष्ट्रपति भवन से जैसे ही तारीखों की पुष्टि (कन्फर्मेशन) वाला पत्र मिलेगा, समारोह की सही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। समारोह संस्थान के कन्वोकेशन हॉल-कम-कंफर्मेशन सेंटर में होगा।
900 से ज्यादा छात्र होंगे शामिल, बढ़ी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
इस दीक्षांत समारोह में साल 2024 में पासआउट हुए सभी यूजी, पीजी और पीएचडी स्टूडेंट्स को उनकी डिग्रियां मिलेंगी। इसमें बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमसीए और पीएचडी के 900 से भी ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे। मुख्य अतिथि का नाम तय होने में देरी की वजह से समारोह को देर से आयोजित करने का फैसला लिया गया।
यही वजह है कि छात्रों के रजिस्ट्रेशन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है। जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए एक और मौका है। समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2500 रुपये रखा गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा। एक रजिस्ट्रेशन पर छात्र के साथ अधिकतम तीन लोग (अभिभावक) समारोह में आ सकते हैं।
गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेगा सम्मान, वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
दीक्षांत समारोह में तीसरी और चौथी रैंक तक हासिल करने वाले टॉपर्स स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। मेडल प्रदान करने का काम मुख्य अतिथि करेंगे। एनआईटी प्रबंधन ने समारोह की तैयारियों के लिए अलग-अलग कमेटियां भी बना दी हैं।
संस्थान ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे दीक्षांत समारोह से जुड़ी सभी नई और पक्की जानकारी के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड को लगातार चेक करते रहें। समारोह से जुड़ी कोई भी सूचना अब इन्हीं माध्यमों से जारी की जाएगी। समारोह में संस्थान की ओर से गाउन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
—————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।
 
         
																								 
											 
											