बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कोर्सेस में स्पेशल राउंड काउंसलिंग से एडमिशन, आज से 18 नवंबर तक नामांकन कराने का मौका
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (JCECEB) ने कृषि एवं अन्य सम्बद्ध पाठ्यक्रमों के लिए 2025 सत्र की स्पेशल राउंड ऑनलाइन काउंसलिंग की तारीखें घोषित कर दी हैं। परिषद की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, यह काउंसलिंग उन सीटों के लिए होगी जो पहले के राउंड में खाली रह गई थीं। इस स्पेशल राउंड के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Read Also: 8 फरवरी को होगी CTET, देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में ली जाएगी परीक्षा, जल्द आएगा पूरा शेड्यूल
31 अक्टूबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
31 अक्टूबर को सीट मैट्रिक्स जारी किया जाएगा, जिससे उम्मीदवार यह देख सकेंगे कि किस कॉलेज में कितनी सीटें खाली हैं। उसी दिन से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर तय की गई है। इसके बाद 10 नवंबर तक फाइल अपलोडिंग और अन्य सुधारों का मौका मिलेगा। सीट अलॉटमेंट का परिणाम 11 नवंबर को जारी किया जाएगा। जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 11 नवंबर से 18 नवंबर के बीच संबंधित कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

कैटेगरी के अनुसार तय है काउंसलिंग फीस
काउंसलिंग शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये, जबकि एससी, एसटी और सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क देना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए जमा किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा।
Read Also: JPSC ने जारी किया फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की, पांच सवालों के सभी ऑप्शन निकले गलत
वेटिंग लिस्ट से भी होगा एडमिशन
परिषद ने बताया कि जिन छात्रों का नाम वेटिंग लिस्ट में रहेगा, उनके लिए भी अलग से मौका दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 19 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक चलेगी। इसमें भी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। परिषद ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय पर सभी चरणों को पूरा करें, ताकि किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी से बचा जा सके।
————————————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।
 
         
																					 
											 
											