8 फरवरी को होगी CTET, देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में ली जाएगी परीक्षा, जल्द आएगा पूरा शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 21वें संस्करण की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 8 फरवरी 2026 (रविवार) को देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एक प्रारंभिक नोटिस जारी कर जानकारी दी है। सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा से जुड़ी पात्रता मानदंड, सिलेबस, आवेदन शुल्क, परीक्षा केंद्र और प्रक्रिया जैसी जानकारियां जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट लेते रहें।
क्लास 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए जरूरी है CTET पास करना
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसे CBSE द्वारा संचालित किया जाता है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है जो कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। परीक्षा दो पेपरों में होती है। पेपर I प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए और पेपर II उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए। सीटीईटी का सर्टिफिकेट जीवनभर के लिए वैध होता है, यानी उम्मीदवारों को इसे दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होती। इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता और शिक्षण दक्षता का मूल्यांकन किया जाता है।
CTET के बाद खुल सकते हैं कई राज्यों में भर्ती के रास्ते
सीटीईटी पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों में शिक्षक बनने के अवसर खुलते हैं। खास बात यह है कि परीक्षा के बाद कई राज्यों में टीचर भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म जारी होने की उम्मीद है। BPSC, UPPSC, REET, DSSSB जैसे भर्ती बोर्ड अपने-अपने स्तर पर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रियाएं शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। केवल 12वीं पास अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते। सीबीएसई के अनुसार, परीक्षा की विस्तृत गाइडलाइन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि जल्द जारी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी समय पर आवेदन कर सकें और तैयारी की दिशा तय कर सकें।
——————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।