झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में 319 सीटें खाली, तीसरी काउंसलिंग से भरी जाएंगी सीटें, 24 अक्टूबर तक मौका
झारखंड के सरकारी और निजी मेडिकल, बीडीएस तथा होम्योपैथी कॉलेजों में दो चरण की काउंसलिंग के बावजूद 319 सीटें खाली रह गई हैं। इनमें जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बढ़ाई गई सीटें भी शामिल हैं। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने तीसरी काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।
जिन अभ्यर्थियों ने पहले के राउंड में भाग लिया था, वे अब 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन विकल्प भर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर तक अपने भरे गए विकल्पों में संशोधन का मौका मिलेगा। इसके बाद 27 अक्टूबर से एक नवंबर तक सीट आवंटन की प्रक्रिया चलेगी, जबकि नामांकन 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक होगा।
Read Also: JPSC ने जारी किया फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की, पांच सवालों के सभी ऑप्शन निकले गलत
रिम्स, एमजीएम, धनबाद और हजारीबाग में भी सीटें खाली
राज्य के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में भी कुछ सीटें अभी तक भरी नहीं जा सकी हैं। रांची के रिम्स में 6 सीटें, जबकि एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर में 5 सीटें रिक्त हैं।एमजीएम में कुल 50 नई सीटें जोड़ी गई थीं, जिनमें से 42 राज्य कोटे की हैं।
वहीं 8 सीटें अखिल भारतीय एवं एनआरआई कोटे से भरी जानी हैं। इसी तरह धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में 2 सीटें, हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में 5, दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में 4 तथा पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में 3 सीटें खाली हैं।
डेंटल और होम्योपैथी कॉलेजों में भी दर्जनों सीटें खाली
मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ डेंटल और होम्योपैथी संस्थानों में भी कई सीटें अब तक नहीं भरी जा सकी हैं। रिम्स डेंटल कॉलेज में 4 सीटें खाली हैं, जबकि गोड्डा स्थित राजकीय होम्योपैथी कॉलेज में 26 सीटें रिक्त पड़ी हैं। राज्य पर्षद ने स्पष्ट किया है कि इन सभी सीटों को तीसरे राउंड में भरा जाएगा ताकि सत्र में कोई देरी न हो।
Read Also: IIIT रांची में शुरू हुआ हाइब्रिड मोड में M.TECH, MBA और MCA की पढ़ाई, IIT पटना दे रहा एकेडमिक सपोर्ट
निजी कॉलेजों में भी पहली बार हो रहा एमबीबीएस नामांकन
निजी मेडिकल कॉलेजों में भी इस वर्ष कई नई सीटें जोड़ी गई हैं। जमशेदपुर के नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में पहली बार एमबीबीएस कोर्स में नामांकन शुरू हुआ है, जहां 11 सीटें अभी भी खाली हैं। पलामू के लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज में भी 10 सीटें रिक्त हैं।
अन्य निजी मेडिकल, बीडीएस और होम्योपैथी कॉलेजों में भी कुछ सीटें बची हैं, जिन्हें तीसरे चरण की काउंसलिंग से भरा जाएगा। स्वास्थ्य शिक्षा विभाग का कहना है कि इस बार पूरी कोशिश की जाएगी कि एक भी सीट खाली न रहे और नया सत्र निर्धारित समय पर शुरू हो सके।
——————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।