XLRI जमशेदपुर और XISS रांची में एडमिशन के लिए 26 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन, 4 जनवरी को XAT 2026
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए XLRI जमशेदपुर ने दूसरे ऑफिशियल मॉक टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर रखी गई है। मुख्य परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को आयोजित होगी।
उम्मीदवार अपनी तैयारी का आकलन करने और परीक्षा पैटर्न समझने के लिए इस मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकते हैं। जैट के स्कोर के आधार पर देश के 800 से अधिक प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में प्रवेश मिलता है, जिसमें XLRI जमशेदपुर और XISS रांची जैसे कॉलेज शामिल हैं।
Read Also: Vinoba Bhave University : आठ सेल्फ फिनांस कोर्सेस में एडमिशन शुरू, यहां से जानें पूरी डिटेल
29 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच मॉक टेस्ट
दूसरा मॉक टेस्ट 29 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इससे पहले पहला मॉक टेस्ट 27 और 28 सितंबर को आयोजित किया गया था। मॉक टेस्ट उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा पैटर्न, सवालों के प्रकार और कठिनाई स्तर को समझने का अवसर देता है।
इसके साथ ही टाइम मैनेजमेंट और तनाव प्रबंधन का अभ्यास करने में भी मदद मिलती है। विशेषज्ञों का कहना है कि मॉक टेस्ट की तैयारी मुख्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने का अहम हिस्सा है।
देश के 70 शहरों में होता है XAT
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन XLRI जमशेदपुर द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर एमबीए और पीजीडीएम जैसे मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला मिलता है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में देश के 70 से अधिक शहरों में आयोजित होती है। परीक्षा का पैटर्न उम्मीदवारों की क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी और डेटा इंटरप्रिटेशन जैसी क्षमताओं का मूल्यांकन करता है।
Read Also: झारखंड पात्रता परीक्षा में अब तीन नहीं पांच शहरों में होगी, JPSC ने जारी की नई सूचना
आवेदन प्रक्रिया और फीस
मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले जैट 2026 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर “Register” या “Apply Now” पर क्लिक करें और नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें। साथ ही हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी। निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक अपना पंजीकरण पूरा कर लेंगे, वही मॉक टेस्ट में शामिल हो पाएंगे। विशेषज्ञों का सुझाव है कि इच्छुक छात्र अभी से पंजीकरण कर अपनी तैयारी मजबूत करें और मुख्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें।
——————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।