Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
झारखंड पात्रता परीक्षा में अब तीन नहीं पांच शहरों में होगी, JPSC ने जारी की नई सूचना

झारखंड पात्रता परीक्षा में अब तीन नहीं पांच शहरों में होगी, JPSC ने जारी की नई सूचना

राज्य में 17 साल बाद आयोजित होने जा रही झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) को लेकर झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बड़ा निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा राज्य के पांच शहरों में आयोजित होगी। आयोग ने इसकी औपचारिक अधिसूचना जारी की है।

पहले अभ्यर्थियों को रांची, जमशेदपुर और बोकारो में से किसी एक शहर का परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दिया गया था, लेकिन अब दो नए शहर धनबाद और देवघर को भी परीक्षा केंद्र की सूची में जोड़ा गया है। अभ्यर्थी आवेदन करते समय इन पांचों में से किसी तीन शहरों को प्राथमिकता के क्रम में चुन सकेंगे।

Read Also: झारखंड के आदिवासी शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से फिर मिलेगी नौकरी, अदालत बोली- बिना कारण नौकरी से हटाना गलत

30 अक्टूबर तक भरा जा सकेगा आवेदन

आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है। वहीं, जिन्होंने पहले से आवेदन कर दिया है, उनके लिए भी संशोधन की सुविधा दी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी 1 से 8 नवंबर के बीच परीक्षा केंद्र के लिए चयनित शहरों में बदलाव कर सकेंगे। इस दौरान वे अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तीन शहरों का नया क्रम चुन सकते हैं। आयोग ने यह भी कहा है कि विज्ञापन के शेष प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी अन्य नियम, शर्तें और पात्रता मानक पूर्ववत रहेंगे।

सहायक प्राध्यापक और पीएचडी नामांकन के लिए अनिवार्य परीक्षा

झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति तथा पीएचडी में नामांकन की पात्रता तय करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन पिछले 17 वर्षों के अंतराल के बाद हो रहा है। लंबे इंतजार के बाद जेपीएससी द्वारा इस परीक्षा को पुनः शुरू किए जाने से अभ्यर्थियों में उत्साह है। राज्य के हजारों युवा जो उच्च शिक्षा में करियर बनाना चाहते हैं, वे अब आवेदन प्रक्रिया में तेजी से शामिल हो रहे हैं।

Read Also: IIM Ranchi राज्य के 11 जिलों के 46 प्रखंड प्रमुख व उप-प्रमुखों को दे रहा ग्राम स्वराज का प्रशिक्षण, पांच दिन में सीखेंगे 13 तरह के गुर

अभ्यर्थियों के लिए बढ़ी सुविधा, राज्यभर में बढ़ेगा परीक्षा कवरेज

आयोग द्वारा दो नए शहर धनबाद और देवघर को शामिल किए जाने से राज्य के उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। इससे परीक्षा में भागीदारी बढ़ेगी और दूर-दराज के अभ्यर्थियों को यात्रा की परेशानी नहीं होगी।

जेपीएससी के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रों के विस्तार से परीक्षा को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाया जा सकेगा। आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन और संशोधन प्रक्रिया पूरी करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

——————————————————————————————————————

शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *