JPSC ने जारी किया फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की, पांच सवालों के सभी ऑप्शन निकले गलत
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) नियुक्ति परीक्षा-2023 की रिवाइज्ड मॉडल आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने पेपर-1 और पेपर-2 दोनों की संशोधित आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है।
आयोग की समीक्षा में पाया गया कि कुल 15 प्रश्नों के उत्तर पहले की मॉडल आंसर-की से भिन्न हैं। इनमें पांच प्रश्न ऐसे थे जिनके सभी विकल्प गलत पाए गए। ऐसे में आयोग ने निर्णय लिया है कि इन प्रश्नों के लिए सभी परीक्षार्थियों को एक-एक अंक अतिरिक्त दिया जाएगा। इसके अलावा, तीन प्रश्नों में सभी विकल्प सही पाए गए हैं, जबकि अन्य तीन प्रश्नों में तीन-तीन विकल्प सही पाए गए।
Read Also: गुमला झारखंड का पहला जिला बना जहां के सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ाई में कर रहे AI का इस्तेमाल
परीक्षार्थियों के लिए राहत, 56 पदों पर होगी नियुक्ति
आयोग के इस संशोधन से कई परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी, क्योंकि गलत या बहुविकल्पीय उत्तरों के कारण कई उम्मीदवारों के अंक प्रभावित हो सकते थे। अब संशोधित आंसर-की के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा। यह परीक्षा मई 2024 में आयोजित की गई थी, जिसमें राज्यभर के हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
परीक्षा का उद्देश्य फूड सेफ्टी ऑफिसर के 56 रिक्त पदों को भरना है। आयोग ने बताया कि परीक्षार्थियों की आपत्तियों के आधार पर विशेषज्ञों की समिति ने सवालों की दोबारा जांच की और उसके बाद ही रिवाइज्ड आंसर-की जारी की गई है।
वन क्षेत्र पदाधिकारी परीक्षा की मॉडल आंसर-की भी जारी
जेपीएससी ने इसके साथ ही वन क्षेत्र पदाधिकारी (Forest Range Officer) परीक्षा की मॉडल आंसर-की भी जारी कर दी है। यह परीक्षा 29 जून 2024 को आयोजित की गई थी। आयोग ने बताया कि परीक्षार्थियों से मिली आपत्तियों की जांच के बाद इस परीक्षा में पांच प्रश्नों के उत्तरों में बदलाव किया गया है।
आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित आंसर-की देखें और यदि कोई त्रुटि लगती है तो निर्धारित अवधि के भीतर आपत्ति दर्ज कर सकते है। आयोग के अनुसार, पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा के बाद आपत्तियों की समीक्षा की प्रक्रिया अपनाई जाती है, ताकि योग्य उम्मीदवारों के साथ कोई अन्याय न हो।
————————————————————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।