कब जारी कीजिएगा जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, उम्मीदवार पूछ रहे सवाल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को हो गए एक साल
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है। एक वर्ष बीत जाने के बावजूद अभ्यर्थी अभी भी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, थर्ड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पिछले वर्ष 27 सितंबर 2024 को हुआ था, लेकिन अब तक आयोग की ओर से अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है। परीक्षा झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत 1560 पदों पर नियुक्ति के लिए ली गई थी। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद चयन सूची जारी न होने से अभ्यर्थियों में गहरी निराशा और नाराजगी है।
दो बार रद्द हो चुका है नियुक्ति विज्ञापन
जूनियर इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया शुरू से ही विवादों में रही है। जेएसएससी को यह विज्ञापन दो बार रद्द करना पड़ा था। पहली बार यह मामला नियोजन नीति विवाद में फंस गया था, जबकि दूसरी बार पेपर लीक प्रकरण के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसके बाद आयोग ने नए सिरे से परीक्षा ली, जिसमें सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन तीन चरणों में किया गया।
अंतिम चरण में जेई सिविल के 45, जेई मैकेनिकल के 7, मोटर यान निरीक्षक के 2, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के 5 और स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के 5 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसके बावजूद एक वर्ष बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है, जिससे चयनित उम्मीदवारों में असंतोष फैल गया है।
अधिकारियों से मिले थे अभ्यर्थी, मिला था केवल आश्वासन
अभ्यर्थियों ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले उन्होंने आयोग और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर परिणाम घोषित करने की मांग की थी। अधिकारियों ने जल्द परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
परिणाम में हो रही देरी से अभ्यर्थियों का धैर्य टूट रहा है और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कई उम्मीदवारों का कहना है कि उन्होंने सभी दस्तावेज़ और सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है, फिर भी उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। अभ्यर्थियों ने जेएसएससी से जल्द से जल्द जेई भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी करने की मांग की है, ताकि लंबे इंतजार के बाद उन्हें अपने करियर की दिशा स्पष्ट हो सके।
—————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।