JPSC ने बढ़ाई JET आवेदन की अंतिम तिथि, अब 30 अक्टूबर की रात 11:45 बजे तक डालें एप्लिकेशन
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 30 अक्टूबर की रात 11:45 बजे तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है। आयोग ने यह निर्णय अभ्यर्थियों की मांग पर लिया है, क्योंकि पहले आवेदन की समय सीमा 6 अक्टूबर को समाप्त हो रही थी।
करेक्शन विंडो भी खुली रहेगी
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में सुधार का भी अवसर मिलेगा। इसके लिए आयोग ने 1 नवंबर से 3 नवंबर तक करेक्शन विंडो खोलने की घोषणा की है। यह सुविधा 3 नवंबर शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी। जिन उम्मीदवारों से आवेदन भरते समय कोई त्रुटि हो गई है, वे इस अवधि में अपनी जानकारी में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विज्ञापन की अन्य सभी शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी और उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Read Also: JET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 6 अक्टूबर तक भर सकेंगे फॉर्म, 43 विषयों के लिए होगी परीक्षा
विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक बनने का रास्ता
झारखंड पात्रता परीक्षा राज्य के हजारों युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति की पात्रता मिलेगी। इसके साथ ही, जेट परीक्षा को पीएचडी में प्रवेश के लिए भी अनिवार्य मानदंड के रूप में जोड़ा गया है। यानी जो अभ्यर्थी पीएचडी करना चाहते हैं, उन्हें भी इस परीक्षा में सफलता हासिल करनी होगी।
अभ्यर्थियों की मांग पर लिया गया फैसला
दरअसल, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आयोग से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि तकनीकी कारणों और अन्य परिस्थितियों की वजह से समय पर आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इस मांग को देखते हुए आयोग ने रविवार को आधिकारिक सूचना जारी कर अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। अब उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय है और वे बिना जल्दबाजी के अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
—————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।
 
         
																								 
											 
											